
India Cem, JK Cem, Ultratech, Star Cem की बढ़ती कीमतों से सीमेंट शेयर में होगी तेजी या मुनाफा?
धीमी मांग के बावजूद Q1FY26 में सीमेंट कीमतों में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है. दक्षिण और इसके अलावा पूर्वी भारत में कीमतें ज्यादा बढ़ रही है. मई में अब तक 5 रुपये और Q1FY26 में 16 रुपये प्रति बैग से कीमतें बढ़ी है. दक्षिण भारत में अप्रैल में 35 रुपये से 40 रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी देखने को मिली है. दूसरी ओर क्षमता विस्तार से सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ने की भी आशंका है. तीसरा और सबसे अहम ट्रिगर है मॉनसून जिसने कई जगह प्री-मॉनसून के रूप में दस्तक दे भी दी है. धीमी मांग के चलते क्या बढ़ी हुई कीमतें बरकरार रह पाएंगी? मॉनसून से पहले सीमेंट शेयरों में रणनीति क्या होनी चाहिए? जानिए Globe Capital के AVP & HoR, Gaurav Sharma से Hot Stocks के इस खास वीडियो में. उन्होंने बताया कि निवेशकों को आखिर इस दौरान यानी बढ़ती सीमेंट की कीमतों के दौर में क्या करना चाहिए. क्या वाकई शेयर भी ऊपर जाने वाले हैं.
More Videos

Protean eGov: 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगने के बाद शेयर को खरीदें या जैसे-तैसे निकलें?

बांग्लादेश से एक्सपोर्ट पर रोक से खुलेंगे टेक्सटाइल में तेजी के मौके?

मिसाइल की तरह दौड़े डिफेंस शेयर, कहां मुनाफा वसूलें, कहां करें खरीदारी, वीडियो में करें चेक
