
Protean eGov: 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगने के बाद शेयर को खरीदें या जैसे-तैसे निकलें?
2 दिनों की छुट्टी के बाद आज सोमवार यानी 19 मई भारतीय शेयर बाजार खुला. हालांकि निवेशकों को बहुत खुशी नहीं हुई क्योंकि बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ. इसमें कई कंनपियों के शेयर में भारी गिरावट देखी गई. उसी कड़ी में एक शेयर Protean eGov का था. बाजार खुलते के कुछ ही मिनटों के भीतर शेयर का भाव 20 फीसदी टूट कर निचला सर्किट लग गया था. सरकार से इस कंपनी की आय का बड़ा हिस्सा आता है. सरकार के एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर खबर आई जिसके बाद कंपनी के शेयर में खूब बिकवाली हुई. निवेशक बड़े स्तर पर इस शेयर को बेचने की कोशिश कर रहा है? ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि सरकार का कंपनी के प्रोजेक्ट को लेकर क्या अपडेट आया है. इससे भी जरूरी सवाल कंपनी के निवेशक और निवेश की राह देखने वाले लोगों के लिए है. क्या उन्हें अब इसमें दांव लगाना चाहिए. अगर नहीं तो क्या निवेशक को शेयर बेच देने चाहिए. इस वीडियो में हम आपको सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं. अभी देखें.
More Videos

India Cem, JK Cem, Ultratech, Star Cem की बढ़ती कीमतों से सीमेंट शेयर में होगी तेजी या मुनाफा?

बांग्लादेश से एक्सपोर्ट पर रोक से खुलेंगे टेक्सटाइल में तेजी के मौके?

मिसाइल की तरह दौड़े डिफेंस शेयर, कहां मुनाफा वसूलें, कहां करें खरीदारी, वीडियो में करें चेक
