
मिसाइल की तरह दौड़े डिफेंस शेयर, कहां मुनाफा वसूलें, कहां करें खरीदारी, वीडियो में करें चेक
आजकल डिफेंस शेयर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसकी वजह से BEL, HAL, Paras जैसे कई शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया है, ये कई वजह से फोकस में हैं. इनमें से एक प्रमुख कारण सेना को असला बारूद भरने के लिए आपातकालीन खरीद के लिए ऑथराइज करना है. डिफेंस इंडस्ट्री को सेना से ₹30,000-40,000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. हाल में आर्मेनिया ने भारत से $1.5 अरब की डिफेंल डील की. यानी कि आर्मेनिया की ओर से भारत से बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद की जाएगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि डिफेंस शेयरों में बीते दिनों बहुत अच्छी तेजी हो चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या डिफेंस शेयरों में नई खरीदारी करनी चाहिए या मुनाफा वसूली? जानने के लिए देखिए ये खास वीडियो.
More Videos

India Cem, JK Cem, Ultratech, Star Cem की बढ़ती कीमतों से सीमेंट शेयर में होगी तेजी या मुनाफा?

Protean eGov: 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगने के बाद शेयर को खरीदें या जैसे-तैसे निकलें?

बांग्लादेश से एक्सपोर्ट पर रोक से खुलेंगे टेक्सटाइल में तेजी के मौके?
