
बांग्लादेश से एक्सपोर्ट पर रोक से खुलेंगे टेक्सटाइल में तेजी के मौके?
भारत के पाकिस्तान, तुर्की, अजरबैजान के बाद अब भारत-बांग्लादेश के संबंधों में भी खटास साफ नजर आने लगी है. दरअसल भारत ने अपने लैंड पोर्ट्स का इस्तेमाल करने को लेकर बांग्लादेश पर रोक लगा दी है. रेडीमेड गार्मेंट्स के एक्सपोर्ट के लिए बांग्लादेश पर भारत की ओर से रोक लगाई गई है. लैंड पोर्ट्स के रास्ते आने वाले कई बांग्लादेशी गुड्स के व्यापार पर सरकार ने रोक लगा दी है. इससे बांग्लादेश पर 700 मिलियन डॉलर का असर आने का अनुमान लगाया जा रहा है. भारत के इस कदम से घरेलू टेक्सटाइल कंपनियों पर क्या असर होगा? किन टेक्सटाइल शेयरों में खरीदारी का मौका है, कहां हो सकती है कमाई? जानने के लिए वीडियो देखिए.
More Videos

India Cem, JK Cem, Ultratech, Star Cem की बढ़ती कीमतों से सीमेंट शेयर में होगी तेजी या मुनाफा?

Protean eGov: 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगने के बाद शेयर को खरीदें या जैसे-तैसे निकलें?

मिसाइल की तरह दौड़े डिफेंस शेयर, कहां मुनाफा वसूलें, कहां करें खरीदारी, वीडियो में करें चेक
