
बांग्लादेश से एक्सपोर्ट पर रोक से खुलेंगे टेक्सटाइल में तेजी के मौके?
भारत के पाकिस्तान, तुर्की, अजरबैजान के बाद अब भारत-बांग्लादेश के संबंधों में भी खटास साफ नजर आने लगी है. दरअसल भारत ने अपने लैंड पोर्ट्स का इस्तेमाल करने को लेकर बांग्लादेश पर रोक लगा दी है. रेडीमेड गार्मेंट्स के एक्सपोर्ट के लिए बांग्लादेश पर भारत की ओर से रोक लगाई गई है. लैंड पोर्ट्स के रास्ते आने वाले कई बांग्लादेशी गुड्स के व्यापार पर सरकार ने रोक लगा दी है. इससे बांग्लादेश पर 700 मिलियन डॉलर का असर आने का अनुमान लगाया जा रहा है. भारत के इस कदम से घरेलू टेक्सटाइल कंपनियों पर क्या असर होगा? किन टेक्सटाइल शेयरों में खरीदारी का मौका है, कहां हो सकती है कमाई? जानने के लिए वीडियो देखिए.
More Videos

Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?

Infosys, RIL, Tata Group, Adani, JP Power, Swiggy, YES Bank, BSE, JBM Auto में बड़ी हलचल| Companynama

Pharma, Auto, Consumption, Realty शेयरों पर क्यों रखें नजर?
