
Infosys, RIL, Tata Group, Adani, JP Power, Swiggy, YES Bank, BSE, JBM Auto में बड़ी हलचल| Companynama
इस हफ्ते बाजार की बड़ी सुर्खियों में Prime Focus सबसे ऊपर रहा। कंपनी में दिग्गज निवेशकों की एंट्री हुई, जिसमें रमेश दमानी, उत्पल शेठ और Singularity AMC शामिल हैं. सभी निवेशकों ने मिलकर ₹146.2 करोड़ में कंपनी की 3.3% हिस्सेदारी खरीदी. यह डील 5 सितंबर को ब्लॉक और बल्क डील्स के जरिए पूरी हुई. डेटा के मुताबिक, रमेश दमानी ने ₹142.55 प्रति शेयर की दर से 8 लाख शेयर खरीदे, जबकि उत्पल शेठ ने इसी भाव पर 17.5 लाख शेयर खरीदे. इस बड़े निवेश के असर से Prime Focus के शेयर में लगातार तेजी दिखी और 8 सितंबर को लगातार दूसरे दिन 10 फीसदी अपर सर्किट लगा. दूसरी ओर, Adani Group भी सुर्खियों में रहा क्योंकि इसने भूटान की सरकारी कंपनी Druk Green Power के साथ एक अहम समझौता किया है. इस एग्रीमेंट से Adani ग्रुप की पावर सेक्टर में उपस्थिति और भी मजबूत होने की संभावना है. ऐसे में आइए वीडियो के माध्यम से इस हफ्ते के सभी खबरों को विस्तार से समझते हैं.