
Pharma, Auto, Consumption, Realty शेयरों पर क्यों रखें नजर?
भारतीय शेयर बाजार ने हाल ही में कई नकारात्मक खबरों और ग्लोबल अनिश्चितताओं को पचा लिया है. अब मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है. खासतौर पर Pharma, Auto, Consumption और Realty सेक्टर के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहनी चाहिए. GST रेट कटौती से इन सेक्टर्स को सीधा फायदा मिल सकता है, क्योंकि इससे उपभोक्ता मांग बढ़ने और कंपनियों की मार्जिन सुधारने की संभावना है. वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (FED) की ब्याज दरों पर अगली नीति और ग्लोबल घटनाक्रम, जैसे ट्रंप की ट्रेड नीतियां, यूरोपियन यूनियन की आर्थिक स्थिति और रूस-यूक्रेन टकराव जैसी बातें भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगी.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी भारतीय बाजार का वैल्यूएशन ऊंचा जरूर दिखता है, लेकिन इसे इग्नोर करना ही बेहतर होगा, क्योंकि कॉर्पोरेट अर्निंग्स और घरेलू मांग की मजबूती इसे लंबे समय तक सपोर्ट दे सकती है. Nifty के नए हाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
More Videos

Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?

Infosys, RIL, Tata Group, Adani, JP Power, Swiggy, YES Bank, BSE, JBM Auto में बड़ी हलचल| Companynama

Market Outlook: क्या बरकरार रहेगी बाजार में तेजी!
