Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?

Stock Market : आज यानी 12 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 81,904 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 108 अंक मजबूत होकर 25,114 के स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 11 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा, ऑटो और IT सेक्टर के शेयरों ने सबसे ज्यादा मजबूती दिखाई है. इस तेजी का असर निवेशकों के भरोसे और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण भी देखने को मिला. दूसरी ओर, IPO सेगमेंट में आज का दिन अहम रहा क्योंकि Urban Company, Dev Accelerator और Shringar House के मेनबोर्ड IPO में अप्लाई करने का यह आखिरी मौका था. इन IPOs को लेकर निवेशकों की अच्छी खासी दिलचस्पी दिखी है. कुल मिलाकर, घरेलू बाजार में मजबूती का माहौल रहा और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही ऊंचे स्तर पर बंद हुए. आइए वीडियों के माध्यम से डिटेल में जानते हैं.