
Indusind Bank से Cochin Shipyard तक गिर सकते हैं ये शेयर, निवेशकों के लिए अलर्ट!
ब्रोकरेज फर्म्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ शेयर 57 प्रतिशत तक गिर सकते हैं. इनमें Indusind Bank, Cochin Shipyard, BHEL और Tata Power जैसे नाम शामिल हैं.
अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये स्टॉक्स शामिल हैं, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिये. ब्रोकरेज फर्म्स ने इन कंपनियों के लिए अपने टारगेट प्राइस को डाउनग्रेड किया है, जो इस बात का संकेत है कि इन शेयरों में आगे और गिरावट आ सकती है.
निवेशकों को अब यह तय करना होगा कि इन स्टॉक्स में बने रहना है या नुकसान से पहले बाहर निकल जाना है. खासकर जब ब्रोकरेज रिपोर्ट्स किसी गिरावट की तरफ इशारा करती हैं, तो सतर्कता जरूरी हो जाती है. निवेश से पहले इन कंपनियों की फाइनेंशियल रिपोर्ट और सेक्टर की स्थिति पर भी नजर रखें.
More Videos

गुरुवार का दिन क्यों है अहम, Ola Electric को मिलेगा फ्यूल या करंट?

India Cem, JK Cem, Ultratech, Star Cem की बढ़ती कीमतों से सीमेंट शेयर में होगी तेजी या मुनाफा?

Protean eGov: 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगने के बाद शेयर को खरीदें या जैसे-तैसे निकलें?
