10000 करोड़ का धुआंधार निवेश! इस सोलर स्टॉक का चौतरफा एक्सपेंशन, अफ्रीका से लेकर भारत तक बड़े ऑर्डर
बिजली की बढ़ती मांग और सरकार द्वारा सोलर, विंड और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी ऊर्जा को बढ़ावा देने की वजह से यह सेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी बढ़ते हुए बाजार में Premier Energies Ltd एक प्रमुख कंपनी के रूप में उभरी है. यह आने वाले सालों में 10000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश (CAPEX) करके कई नए सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी कर रही है.
Premier Energies: भारत में ग्रीन एनर्जी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. बिजली की बढ़ती मांग और सरकार द्वारा सोलर, विंड और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी ऊर्जा को बढ़ावा देने की वजह से यह सेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी बढ़ते हुए बाजार में Premier Energies Ltd एक प्रमुख कंपनी के रूप में उभरी है. यह आने वाले सालों में 10000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश (CAPEX) करके कई नए सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 45,192.98 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर 997.65 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले दिन के मुकाबले 6.23 फीसदी कम है.
मैन्युफैक्चरिंग क्षमता तेजी से बढ़ा रही कंपनी
Premier Energies अपनी सोलर मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को तेजी से बढ़ा रही है. कंपनी एक नई 1.2 GW TOPCon लाइन लगा रही है, जो दिसंबर 2025 तक पूरी तरह चालू हो जाएगी. इस नई लाइन के शुरू होने के बाद सितंबर 2026 तक कंपनी की कुल सेल क्षमता 10.6 GW हो जाएगी, जो पहले तय समय से 18 महीने पहले है. कंपनी अपने मॉड्यूल और सेल यूनिट को बढ़ाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जबकि 6,000 करोड़ रुपये का और निवेश वेफर–इंगल्ट प्लांट में किया जा रहा है. कंपनी का लक्ष्य अपनी लागत को कम करने, प्रोडक्शन बढ़ाने और कर्ज पर निर्भरता कम करने की है.
बैटरी स्टोरेज बिजनेस में भी कदम बढ़ा रही है कंपनी
सोलर के अलावा कंपनी अब बैटरी स्टोरेज बिजनेस में भी कदम बढ़ा रही है. Premier Energies 6 GWh की बैटरी असेंबली लाइन लगा रही है, जिसके लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. कंपनी का मानना है कि FY27 तक बैटरी बिजनेस से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होगी. कंपनी इन्वर्टर और ट्रांसफार्मर सेगमेंट में भी तेजी से विस्तार कर रही है. इन्वर्टर JV के जरिए 3 GW के प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे, जिससे कंपनी को लगभग 1,500 करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद है. ट्रांसफार्मर सेगमेंट में भी कंपनी अपनी क्षमता को 2.5 GVA से बढ़ाकर अप्रैल 2026 तक 16.75 GVA करने जा रही है.
वित्तीय नतीजे पर डालें नजर
कंपनी के Q2FY26 के नतीजे भी काफी मजबूत रहे हैं. इस तिमाही में कंपनी की इनकम 20 फीसदी बढ़कर 1,837 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट 71 फीसदी बढ़कर 353 करोड़ रुपये रहा. यह बढ़ोतरी बेहतर ऑपरेशन, बढ़ी हुई क्षमता और मजबूत मांग की वजह से हुई है, जो दिखाती है कि कंपनी का बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है. इस दौरान Premier Energies ने अफ्रीका से लेकर भारत तक कई बड़े ऑर्डर जीते हैं.
डेटा सोर्स: Trade Brains, Groww
ये भी पढ़ें- Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.