एक हफ्ते में सोना 3,000 रुपये चढ़ा और फिर टूट गया! जानें कीमतों में इस रोलर-कोस्टर का असली कारण
पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 24 कैरेट गोल्ड कभी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा तो कभी अचानक गिर गया. अमेरिकी बाजार की अनिश्चितता, फेड रेट कट उम्मीदें और तकनीकी सुधार इस पूरे उतार-चढ़ाव के बड़े कारण रहे.
Gold Weekly Report: पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. महीने की शुरुआत में जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 1,24,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी, वहीं सप्ताह के अंत तक यह 1,23,910 रुपये (बिना टैक्स) पर पहुंच गई. इस गिरावट के बीच कुछ दिन ऐसे भी आए जब सोने की कीमतें चढ़ाई पर रहीं. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह सोने के दामों में क्या-क्या बदलाव आए और इसके पीछे क्या कारण हैं.
सोना चढ़ा, फिर गिरा
10 नवंबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 1,24,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. अगले दिन 11 नवंबर को यह थोड़ा गिरकर 1,24,380 रुपये हो गया. लेकिन 12 और 13 नवंबर को सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया. 12 नवंबर को सोना 1,27,080 रुपये तक पहुंचा, जबकि 13 नवंबर को यह 1,27,330 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह महीने का सर्वोच्च स्तर था. लेकिन इसके बाद बाजार में सुधार आया और 14 नवंबर को सोने की कीमत गिरकर 1,23,900 रुपये रह गई. 15 नवंबर को भी यह लगभग इसी स्तर पर रहा.
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 14 नवंबर को सोने की कीमत 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रही, जो पिछले दिन की तुलना में 2.64 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. यह गिरावट तकनीकी सुधार का संकेत है.
दामों में उतार-चढ़ाव के कारण
सोने की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से वैश्विक बाजार की अनिश्चितता के कारण आया. 12 नवंबर को अमेरिकी सरकार का शटडाउन खत्म हुआ, जिससे निवेशकों को कुछ राहत मिली. इससे सोने की कीमतों में उछाल आया क्योंकि सोना अनिश्चितता के दौरान सुरक्षित निवेश माना जाता है. साथ ही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संभावित ब्याज दर कटौती की संभावना से भी सोने की मांग बढ़ी. लेकिन जैसे ही विश्व बाजारों में कुछ स्थिरता आई, निवेशकों ने अपनी स्थिति बदलनी शुरू कर दी, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई.
चांदी की कीमतों में बदलाव
सोने की तरह चाँदी की कीमतों में भी बदलाव देखा गया. एक हफ्ते पहले चांदी की कीमत 1,48,330 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो 5.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखा रही थी. लेकिन 15 नवंबर को चांदी की कीमत 1,56,160 रुपये तक पहुंच गई. यह दिखाता है कि सोने की तरह चांदी भी वैश्विक आर्थिक स्थिति से जुड़ी हुई है.
Latest Stories
मुफ्त बिजली… कर्ज का जाल! जर्जर पड़े पावर सेक्टर को नए रिफॉर्म से चमकाने की तैयारी या चुपके से लिखी जा रही कोई और कहानी?
एक साल में 90% रिटर्न! Muthoot Finance की ताबड़तोड़ रैली की रही ये 4 वजहें; जानें कैसे काम करता है ट्रेंड
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने बदली कैटरिंग पॉलिसी, KFC-McDonald’s जैसी बड़ी फूड चेन होंगी शामिल
