इजरायल हमले से सातवें आसमान पर क्रूड ऑयल की कीमत, औंधे मुंह लुढ़के तेल कंपनियों के शेयर, 6% तक टूटे
कच्चे तेल की कीमतों में लगी आग से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा पेंट और टायर के स्टॉक्स पर भी नकरात्मक प्रभाव देखने को मिला. तो किन कंपनियों के शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट और किन्हें हुआ नुकसान, जानें डिटेल.

OMC stocks fallen: 13 जून यानी शुक्रवार का दिन मार्केट के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ. इजरायल के ईरान के परमाणु ठिकानों को बनाए गए निशाने ने कच्चे तेल की कीमतों को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. कच्चे तेल की कीमतों में 13 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया. ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स 13% उछलकर 78.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए, जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में तेल कंपनियों यानी OMC शेयर औंधे मुंह लुढ़क गए. इनके शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.
किन स्टॉक्स में आई गिरावट?
- शुक्रवार को शेयर बाजार में तेल से जुड़े स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन यानी BPCL के शेयर लुढ़के. यह 6.1% गिरकर 299.20 रुपये पर आ गए.
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन यानी HPCL के शेयर 5.3% गिरकर 371.35 रुपये पर आ गए.
- इसी तरह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी IOCL के शेयर 3.9% गिरकर 137.40 रुपये पर आ गए.
टायर और पेंट स्टॉक्स हुए लाल
तेल की कीमतें बढ़ने से टायर से जुड़े शेयरों में भी 3% तक की गिरावट आई. जेके टायर 2.17%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 0.93%, सीएट 0.62% और MRF 0.48% नीचे कारोबार कर रहे थे. इसी तरह पेंट स्टॉक्स भी लाल निशान में कारोबार करते नजर आए. पेंट कंपनियों के शेयर 4% तक लुढ़के. एशियन पेंट्स 1.16%, बर्जर पेंट्स 1.88%, कंसाई नेरोलैक 1.98% और अक्जो नोबेल इंडिया 0.91% नीचे थे.
यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए मौका, अगले हफ्ते खुलेंगे ये 2 IPO, प्राइस बैंड सेट, GMP भी मचा रहा धमाल
तेल की कीमत बढ़ने से क्यों गिरे स्टॉक्स?
क्रूड ऑयल इन कंपनियों के लिए प्रमुख कच्चा माल है. तेल की कीमतें बढ़ने से इनपुट कॉस्ट बढ़ती है, जिससे OMC कंपनियों के मार्जिन पर चोट पड़ती है. पेंट और टायर कंपनियों को भी महंगे कच्चे माल का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ता है. निवेशकों को डर है कि इन कंपनियों के मुनाफे में कमी आएगी, इसलिए बाजार में जमकर बिकवाली हुई.
Latest Stories

Religare Enterprises जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये, शेयर में दिख सकती है तेजी; 1 हफ्ते में दिया 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

अगले हफ्ते बनेगा मोटा पैसा या होगा भारी नुकसान? ये 7 फैक्टर्स होंगे अहम; निवेशक रखें नजर

कर्ज से जूझती Suzlon Energy अब करेगी बाउंसबैक, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, दे दिया Target Price भी
