इस खबर के बाद PAYTM के शेयर बने रॉकेट, जानें क्या है एक्सपर्ट का नजरिया
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) से अलग होने के बाद से अपने वजूद को लेकर संघर्ष कर रहे ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को नए UPI यूजर को जोड़ने की मंजूरी दे दी है. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.

आज पेटीएम के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ उछलते हुए कारोबार कर रहे हैं. जबकि बाजार में अस्थिरता हावी होता हुआ दिख रहा है. आइए आपको इस शेयर में तेजी का कारण बताते हैं.साथ ही आपको पेटीएम पर एक्सपर्ट का भी नजरिया भी बताएंगे.
क्या है तेजी का कारण?
दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) से अलग होने के बाद से अपने वजूद को लेकर संघर्ष कर रहे ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को नए UPI यूजर को जोड़ने की मंजूरी दे दी है. ऐसे में कंपनी अब नए यूजर्स को ऑनबोर्ड कर सकेगी. यह जानकारी खुद पेटीएम की ओर से मंगलवार देर शाम बीएसई को एक फाइलिंग में दी गई. कंपनी का कहना है कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद उन्हें यह मंजूरी मिली है. जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
क्या चल रहा PAYTM के शेयरों का भाव?
पेटीएम के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 760 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिख रहा है. शेयर में बीते कुछ दिनों से गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन आज इसके शेयरों में शानदार तेजी देखा जा रही है. PAYTM के शेयरों ने बीते एक महीने में 12 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
क्या कहता है PAYTM के चार्ट?
अगर PAYTM के चार्ट पर गौर करें तो इसके शेयरों में U-शेप का चार्ट नजर आता है. जो तेजी का संकेत होता है. यह चार्ट रिकवरी के जाना जाता है. शेयर फिलहाल अपने शार्ट टर्म, मिड टर्म और लांग टर्म के मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. अच्छी बात यह है कि इसने 20 दिन के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लिया है. इस लेवल के ऊपर अगर आज की क्लोजिंग होती है तो इसमें आने वाले कुछ दिनों में तेजी दिखा सकता है. जिसका पहला टारगेट 772 रुपये से 775 रुपये तक हो सकता है. अगर इसको तोड़ता है तो 797 रुपये तक के भाव पर जाता दिख सकता है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ( RSI ) 35 के आस-पास है. इसका अर्थ है कि अभी इसमें खरीदारी के मौके हो सकते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

Jane Street मामले के बाद SEBI चीफ का बड़ा बयान, कहा-मार्केट में हेरफेर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

NSE vs BSE: जानें कौन है शेयर मार्केट का बादशाह, कौन गया चूक और किसने कर दिया बड़ा कमाल

सोमवार को रखें नजर! भाव 50 से भी कम, मार्केट कैप से ज्यादा का मिला मेगा ऑर्डर; 5 साल में 32876% का रिटर्न
