10 हिस्सों में बंटेगा 400 फीसदी का रिटर्न देने वाला ये शेयर, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट

PC Jeweller अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. कंपनी ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है जिसकी रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर, 2024 तय की गई है.

RDBIPL के शेयरों का होगा विभाजन Image Credit: @Tv9

देश की प्रमुख ज्वेलरी कंपनी PC Jeweller अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इस खबर के बाद शुक्रवार, 29 नवंबर को शेयर बाजार खुलते ही PC Jeweller के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. जिसकी रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर, 2024 तय की गई है.

कंपनी कैसे बांटेंगी शेयर?

PC Jeweller ने रेगुलेटर फाइलिंग में बताया है कि 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा. एक्सचेंज फाइलिंग में 10 सितंबर को कंपनी ने बताया था कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है.

पहले का बकाया हुए सेटल

इससे इतर कंपनी ने कुछ समय पहले पंजाब नेशनल बैंक के साथ बचे हुए बकाया राशि को भी सेटल कर लिया है. PC Jeweller ने जुलाई में बताया था कि पंजाब नेशनल बैंक ने उसकी बकाया राशि के वन टाइम सेटलमेंट को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा, “पंजाब नेशनल बैंक ने PC Jeweller की ओर से वन टाइम सेटलमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”

ये भी पढ़ें- Adani Group के शेयरों में लगातार बंपर तेजी, 15 फीसदी उछला अडानी ग्रीन का स्टॉक

क्या है शेयरों का हाल?

PC Jeweller भारत के ज्वैलरी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है. कंपनी सोने, हीरे और चांदी के गहनों का बिजनेस करती है. 31 मार्च तक कंपनी के पास 60 शोरूम थे. शुक्रवार, 29 नवंबर को शेयर बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़त दिखी. खबर लिखते वक्त (11:02 AM), NSE पर कंपनी के शेयर 3.95 फीसदी की बढ़त के साथ 162.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 462.28 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Latest Stories

F&O ट्रेडर्स के लिए अलर्ट: 31 दिसंबर से बदलेंगे निफ्टी, बैंक निफ्टी समेत चार इंडेक्स के लॉट साइज, देखें लिस्ट

इंडियन आर्मी के लिए 2.55 लाख CQB कार्बाइन बनाएगी यह कंपनी, मिला ₹1,661 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, शेयर पर रखें नजर

2025 में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में इन 9 शेयरों का रहा दबदबा, 52 से 191% तक का दिया रिटर्न, देखें लिस्ट

Stock Market Holiday: 1 जनवरी को शेयर मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? दूर करें ट्रेडिंग को लेकर कन्फ्यूजन

कमाई से करें 2025 को बाय-बाय! 31 दिसंबर को इन 3 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, LKP Securities ने बताए नाम

Nifty Outlook Dec 31: निफ्टी ने डेली चार्ट पर बनाई बुलिश पिनबार कैंडल, साल के आखिरी दिन मिल रहे रिकवरी के संकेत