10 हिस्सों में बंटेगा 400 फीसदी का रिटर्न देने वाला ये शेयर, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट
PC Jeweller अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. कंपनी ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है जिसकी रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर, 2024 तय की गई है.
देश की प्रमुख ज्वेलरी कंपनी PC Jeweller अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इस खबर के बाद शुक्रवार, 29 नवंबर को शेयर बाजार खुलते ही PC Jeweller के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. जिसकी रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर, 2024 तय की गई है.
कंपनी कैसे बांटेंगी शेयर?
PC Jeweller ने रेगुलेटर फाइलिंग में बताया है कि 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा. एक्सचेंज फाइलिंग में 10 सितंबर को कंपनी ने बताया था कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है.
पहले का बकाया हुए सेटल
इससे इतर कंपनी ने कुछ समय पहले पंजाब नेशनल बैंक के साथ बचे हुए बकाया राशि को भी सेटल कर लिया है. PC Jeweller ने जुलाई में बताया था कि पंजाब नेशनल बैंक ने उसकी बकाया राशि के वन टाइम सेटलमेंट को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा, “पंजाब नेशनल बैंक ने PC Jeweller की ओर से वन टाइम सेटलमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”
ये भी पढ़ें- Adani Group के शेयरों में लगातार बंपर तेजी, 15 फीसदी उछला अडानी ग्रीन का स्टॉक
क्या है शेयरों का हाल?
PC Jeweller भारत के ज्वैलरी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है. कंपनी सोने, हीरे और चांदी के गहनों का बिजनेस करती है. 31 मार्च तक कंपनी के पास 60 शोरूम थे. शुक्रवार, 29 नवंबर को शेयर बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़त दिखी. खबर लिखते वक्त (11:02 AM), NSE पर कंपनी के शेयर 3.95 फीसदी की बढ़त के साथ 162.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 462.28 फीसदी का रिटर्न दिया है.