10 रुपये के छुटकू शेयर का मार्केट में धमाल, एक दिन में 10% तो तीन दिन में 16% उछला, ये रही तेजी की वजह

पेनी स्‍टॉक Salasar Techno Engineering के शेयरों में आज जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. ये शेयर लगातार तीन दिनों से 10 फीसदी से ज्‍यादा उछल रहे हैं. तो क्‍यों इसके शेयरों में आया उछाल, कैसा है इसका प्रदर्शन जानिए पूरी डिटेल.

Salasar Techno Engineering के शेयरों में उछाल Image Credit: CANVA

Penny Stock: Salasar Techno Engineering के शेयरों ने जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है. 10 रुपये रुपये के इस छुटकू स्‍टॉक में लगातार तीसरे सेशन में तेजी देखने को मिली है. आज, 16 अक्‍टूबर को भी इसके शेयरों ने 10% से ज्यादा की छलांग लगाई. इतना ही नहीं ये स्‍टॉक तीन दिन में लगभग 16 फीसदी तक उछल चुका है. तो आखिर किस वजह से इसमें तेजी का रुख है, आइए जानते हैं.

यह पेनी स्टॉक BSE पर 10.3% ऊपर चढ़कर 10.07 रुपये तक पहुंच गया. दोपहर 12.15 बजे तक इसके शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 9.76 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. Salasar के शेयर एक हफ्ते में 12 फीसदी तक उछल गए हैं. वहीं तीन महीने में इसने 27 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दर्ज की. 3 साल में इसने 71% और 5 साल में 393% का जबरदस्‍त रिटर्न दिया है.

क्‍यों आई शेयरों में तेजी?

जानकारों के मुताबिक मजबूत खरीदारी की लहर ने इस शेयर को रॉकेट बना दिया. इसमें जबरदस्‍त वॉल्यूम दर्ज किया गया. 16 अक्टूबर को करीब 2 करोड़ शेयर बदले, जो एक हफ्ते के औसत 76 लाख और एक महीने के 1 करोड़ वॉल्यूम से कहीं ज्यादा है. इसके अलावा हाल ही में प्रमोटर अलॉटमेंट ने इस रैली को और पंख दिए हैं. कंपनी ने दो प्रमोटर्स को 2.11 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए, जो फुली कन्वर्टिबल वारंट्स के एक्‍सचेंज से बने.

यह भी पढ़ें: LG India vs Havells vs Voltas: कौन बनेगा मुनाफा किंग, किसका बिजनेस मॉडल दमदार, देखें ग्रोथ प्‍लान से लेकर फाइनेंशियल

कितने शेयरों का कन्‍वर्जन बाकी?

बोर्ड की फाइनेंस कमेटी ने 2,11,80,000 फुली पेड-अप शेयरों (फेस वैल्यू 1 रुपये प्रत्येक) को मंजूरी दी, जिसका प्राइस 14.40 रुपये प्रति शेयर है. इसमें प्रमोटर्स शशांक अग्रवाल और शलभ अग्रवाल को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के तहत 22.87 करोड़ रुपये की बैलेंस कंसिडरेशन मिली, जो वारंट प्रति 10.80 रुपये के रेट पर था. 13 अक्टूबर की रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि अब इश्यूड एंड पेड-अप कैपिटल 174.79 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें 17,47,95,029 शेयर (1 रुपये प्रत्येक) शामिल हैं. नए शेयर मौजूदा शेयरों के बराबर रैंक करेंगे, और अभी 3.25 करोड़ वारंट्स कन्वर्जन के लिए पेंडिंग हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.