25 रुपये से सस्ता ये छुटकू शेयर बना रॉकेट, 5% उछाल के साथ लगा अपर सर्किट, FIIs और प्रमोटर्स का बना फेवरेट
Osia Hyper Retail Limited के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसकी वजह से इसने अपर सर्किट को छुआ. शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी की मीटिंग में लिए गए कई फैसलों को माना जा रहा है. तो कहां पहुंचे शेयर, कितनी है अभी इसकी कीमत, जानिए पूरी डिटेल.
Penny Stock Osia Hyper Retail Limited: शेयर बाजार में आजकल कई छुटकू शेयर धमाल मचा रहे हैं. इनमें 25 रुपये से सस्ता स्टॉक Osia Hyper Retail Limited भी है. शुक्रवार को इसके शेयरों ने जोरदार रैली दिखाई और पिछले बंद भाव 22.77 रुपये से बढ़कर 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 23.90 रुपये तक पहुंच गए. शेयरों में आई इस जोरदार तेजी से निवेशक गदगद हैं.
इन कारणों ने दिया बूस्ट
हाल ही में अहमदाबाद में हुई कंपनी की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं. जिनमें शेयरधारकों ने अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने का निर्णय लिया है. साथ ही, कंपनी ने 200 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) योजना और प्रिफेरेन्शियल बेसिस पर कन्वर्टिबल वारंट जारी करने को भी मंजूरी दी है. इन अहम फैसलों ने शेयर की तेजी में अहम रोल प्ले किया.
शानदार वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने Q1FY26 में शुद्ध बिक्री 326.48 करोड़ रुपये दर्ज की है. इस तिमाही में कंपनी ने 8.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछली तिमाही Q4FY25 के 0.53 करोड़ रुपये की तुलना में 1,417 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है.
प्रमोटर्स और विदेशी निवेशकों का भरोसा
जून 2025 में प्रमोटर्स ने 65 लाख शेयर खरीदे और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भी 4,24,488 शेयरों का अधिग्रहण किया, जिससे उनका शेयरधारक हिस्सा बढ़कर क्रमशः 47.53% और 0.52% हो गया.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के शेयरों ने पिछले 52 सप्ताह में 11.31 से लेकर 42.02 रुपये तक का सफर तय किया है. Osia Hyper Retail की मार्केट कैप अब Rs 375 करोड़ है. ये एक हफ्ते में 12.74 फीसदी तक उछल चुका है. वहीं 3 महीने में इसने 53 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
क्या करती है कंपनी?
2014 में स्थापित Osia Hyper Retail गुजरात और झांसी में इसकी मजबूत पकड़ है. ये एक लोकप्रिय रिटेल चेन है. कंपनी का बिजनेस मॉडल अनोखा है, जिसमें खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों का बराबर योगदान है. इसकी प्रोडक्ट रेंज 3,00,000 से ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.