5 रुपये से कम भाव वाला छुटकू स्टॉक बना रॉकेट, विदेशी कंपनी से की बड़ी डील, रेलवे-मेट्रो को बनाएंगे हाईटेक
Titan Intech Limited के शेयरों में उछाल देखने को मिला. 23 अक्टूबर को इसके शेयर 5 फीसदी उछाल के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए. एक हफ्ते में इसके शेयर 22 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं. नई डील से कंपनी के शेयरों में और मूवमेंट देखने को मिल सकता है.
Penny Stock Titan Intech Limited: हैदराबाद की मशहूर कंपनी टाइटन इनटेक लिमिटेड (TIL) के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है. गुरुवार, 23 अक्टूबर को इसके शेयर करीब 5 फीसदी बढ़त के साथ 3.60 रुपये पर बंद हुए थे. 5 रुपये से कम के इस छटकू स्टॉक में आई इस तेजी का कारण टाइटन इनटेक की ओर से की गई एक बड़ी डील है. दरअसल कंपनी ने दक्षिण कोरिया की मीडिया इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन के साथ एक करार किया है.
ये डील 1.53 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 13.31 करोड़ रुपये की है. इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर हाईटेक डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर काम करेंगी. इसमें LED, SMD, मिनी-LED और इंटरैक्टिव LCD सिस्टम्स शामिल हैं, जो रेलवे और मेट्रो जैसे परिवहन साधनों के लिए पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (PIS) को और बेहतर बनाएंगे.
डील की खासियत
इस डील की खास बात टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग है. इसमें कोरियाई पार्टनर टाइटन इनटेक को डिज़ाइन दस्तावेज़, हार्डवेयर/फर्मवेयर पैकेज और LED कंट्रोल व कैलिब्रेशन टूल्स के लिए व्यापक सॉफ्टवेयर लाइसेंस प्रदान करेगा. TIL को 2025 से 2032 तक सात साल के लिए mLED मास्टर सुइट का गैर-अनन्य लाइसेंस दिया गया है, जो SMD और मिनी-LED सिस्टम्स के लिए सभी प्रोडक्शन और कैलिब्रेशन टूल्स को कवर करता है. इस डील का मकसद भारत में पहली बार अत्याधुनिक डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के लिए स्थानीय बेस स्थापित करना है, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूत करेगा और आयात पर निर्भरता कम करेगा.
कंपनी के शेयर बने रॉकेट
गुरुवार को टाइटन इनटेक के शेयरों ने 5% की अपर सर्किट छूकर 3.43 रुपये से बढ़कर 3.60 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए. कंपनी का 52 हफ्ते का ऑल टाइम हाई 4.82 रुपये और ऑल टाइम लो 1.13 रुपये है. ये अपने निचले स्तर से 3.60 रुपये तक पहुंचकर 200% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में इसके शेयर 22 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं. वहीं 5 साल में इसने 1807 फीसदी का शानदर रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ रुपये से अधिक है, और इसका PE रेश्यिो 30x है, जबकि इंडस्ट्री का PE 34x है.
कंपनी का कारोबार
1984 में स्थापित टाइटन इनटेक लिमिटेड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करती है. हैदराबाद में मुख्यालय वाली यह कंपनी LED वीडियो डिस्प्ले, ल्यूमिनायर्स, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकॉम उपकरण बनाती है. साथ ही यह केंद्र और राज्य सरकार के कई उपक्रमों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें