Opening Bell: फ्लैट खुला बाजार, दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी; FMCG इंडेक्स बुरी तरह टूटा… लाल निशान में IT

Opening Bell: शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूट गया और निफ्टी 25,900 से नीचे आ गया. सिप्ला, कोटक बैंक के शेयर 2 फीसदी लुढ़क गए. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ जिससे लगातार छठे सत्र में बढ़त जारी रही.

शेयर मार्केट ओपनिंग. Image Credit: Tv9

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 24 अक्टूबर को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट ओपन हुए और फिर तुरंत लाल निशान में चले गए. खुलने के कुछ ही मिनट बाद दोनों ही इंडेक्स में गिरावट आ गई.

सेंसेक्स 89.19 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 84,467.21 पर और निफ्टी 26.70 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 25,864.70 पर खुला. लगभग 1203 शेयरों में तेजी, 905 शेयरों में गिरावट और 165 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इंडेक्स में निफ्टी एक फीसदी से अधिक और IT भी गिरावट के साथ खुले.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट कारोबार कर रहे. निफ्टी पर हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील टॉप गेनर वाले शेयरों की लिस्ट में नजर आए. जबकि सिप्ला, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी और टेक महिंद्रा नुकसान में हैं.

सेक्टोरल मोर्चे पर मेटल इंडेक्स 1 फीसदी बढ़ा, जबकि एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी गिरा.

यह भी पढ़ें: Suzlon Energy का कैसा है फ्यूचर, निवेशकों को देगा झटका या फिर हिट करेगा हाई? एक्सपर्ट ने बताई पूरी कहानी

ग्लोबल मार्केट अपडेट

विदेशी निवेशकों की बिकवाली और खरीदारी

23 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII/FPI) ने 1,166 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,894 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस साल अब तक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2.39 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6.09 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.