गिरावट में भी बना बाजार का सूरज! सोलर प्रोजेक्ट ने बदल दी तस्वीर, म्यूचुअल फंड ने दिल खोल कर लगाया पैसा!
17 जुलाई को बाजार में गिरावट का माहौल था, इससे इतर PNC Infratech के शेयरों में गजब की रैली की. इस दौरान शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. यह उछाल इसलिए आया क्योंकि कंपनी को सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी NHPC से एक बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. इसमें म्यूचुअल फंड्स ने भी पैसा लगाया है.
PNC Infratech Share Price: आज सुबह शेयर बाजार में एक स्मॉल-कैप कंपनी PNC Infratech का शेयर अचानक तेजी से चढ़ा और करीब 6.6 फीसदी की बढ़त के साथ 331.80 रुपये तक पहुंच गया. यह उछाल इसलिए आया क्योंकि कंपनी को सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी NHPC से एक बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. यह एक ऐसा शेयर है जिसमें 25.60 फीसदी की हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड के पास है.
क्या है डील?
कंपनी ने बताया कि वह NHPC द्वारा निकाली गई 1200 मेगावाट (MW) की इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट की बोली में सबसे कम कीमत देने वाली कंपनियों में से एक रही. इस प्रोजेक्ट में 600 मेगावाट / 2400 मेगावाट-घंटा की एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) की भी सुविधा शामिल है.
इस टेंडर को टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटेटिव बिडिंग (TBCB) और ऑनलाइन रिवर्स ऑक्शन के जरिए अलॉट किया गया. PNC Infratech को इसमें 300 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट और 150 मेगावाट / 600 मेगावाट-घंटा ESS के लिए काम मिला है, जिसकी कीमत 3.13 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है.
इसकी सप्लाई की शुरुआत PPA (Power Purchase Agreement) के इफेक्टिव डेट से 24 महीने बाद होगी और समझौता कुल 25 साल तक के लिए रहेगा.
शेयर में जोरदार खरीदारी
आज ट्रेडिंग के शुरुआती घंटों में PNC Infratech के करीब 38 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई, जबकि इसकी सामान्य साप्ताहिक ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 3 लाख शेयरों की होती है. इससे साफ पता चलता है कि निवेशकों का इस शेयर पर बढ़ता हुआ भरोसा है.
स्टॉक का परफॉर्मेंस
इसे भी पढ़ें- सस्ती कीमत वाला स्टॉक बना हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी, स्पेन की कंपनी से डील, Taj-Oberoi इसके ग्राहक!
- 1 महीने में शेयर में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
- 3 महीने में 19 फीसदी की बढ़त रही है.
- पिछले 1 साल में 37 फीसदी की गिरावट आई है.
- 5 सालों में 138 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 240 रुपये का लो और 531 रुपये का हाई बनाया है.
- इसमें म्यूचुअ फंड ने 25.60 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.