Pre-Open Market: Sensex-NIFTY50 में शुरुआती तेजी, इन शेयरों का रहा बोलबाला, सोमवार के ये हैं 5 ट्रिगर प्वाइंट
सोमवार को प्री-ओपन सेशन में घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स 350 अंक से अधिक और निफ्टी 50 में 65 अंक की उछाल देखी गई. यह रैली शुक्रवार की मजबूत बंदी के बाद आई है. हालांकि, शुरुआती उछाल के बाद दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव बना रहा. कुछ शेयरों ने 20% तक की शानदार बढ़त दर्ज की.
Pre-Open Market Session Monday: सोमवार को बाजार खुलने से पहले Pre-OPen Market सेशन में दोनों बेंचमार्क Sensex और Nifty50 तेजी के साथ खुले. 9 बजे Sensex में 350 से अधिक अंक का उछाल आया वहीं निफ्टी50 में 65 अंक की तेजी देखी गई. शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. हालांकि दोनों इंडेक्स में 9 बजे के बाद भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और दोनों इंडेक्स में गिरावट आया.
इन शेयरों का है बोलबाला
Travels & Rentals Ltd – ट्रेवल्स एंड रेंटल्स लिमिटेड के शेयर में 20 फीसदी की तेजी आई है. इस उछाल के बाद शेयर के भाव 34.80 रुपये पर पहुंच गया.
3i Infotech Ltd – 3i इन्फोटेक लिमिटेड के शेयर में भी 19 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. इस तेजी के बाद शेयर की कीमत 1.90 रुपये पर आ गई.
Cargotrans Maritime Ltd – कार्गोट्रांस मैरीटाइम लिमिटेड के शेयर में मामूली तेजी आई है. इसके बाद इस कंपनी के शेयर की कीमत 104.50 रुपये हो गई.
यह भी पढ़ें: Market Outlook 13 Oct: कैसा होगा बाजार का मूड, कौन से फैक्टर होंगे हावी, F&O में क्या हो रणनीति?
कैसा था शुक्रवार को बाजार?
पिछले तीन कारोबारी दिवस में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की नई खरीदारी के चलते शुक्रवार को भारत के शेयर इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 328.72 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 82,500.82 पर और निफ्टी 103.55 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ.निफ्टी पर सिप्ला, एसबीआई, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो टॉप गेनर की लिस्ट में नजर आए, जबकि टाटा स्टील, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और श्रीराम फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई.
बाजार के ट्रिगर प्वाइंट्स
- ग्लोबल मार्केट्स का रुख
- क्रूड ऑयल की कीमतें
- FII-DII की नेट पोजीशन
- Q2 अर्निंग्स का असर
- Nifty का 25,000 के ऊपर टिकाव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.