इस रेलवे कंपनी को मिला ₹1684 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 5 साल में 235% रिटर्न, शेयर पर रखे नजर
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को दो बड़े घरेलू ऑर्डर मिले हैं जिनकी कुल कीमत 1684 करोड़ रुपये है. इनमें 1360 करोड़ रुपये का ऑर्डर रक्षा क्षेत्र से टेलीकॉम लीज लाइन लिंक के लिए और 324.31 करोड़ रुपये का करार राजस्थान शिक्षा विभाग से आधार एनरोलमेंट सेवाओं के लिए मिला है. कंपनी 2027 और 2030 तक इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करेगी.
RailTel Corporation of India Limited: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को दो बड़े घरेलू ऑर्डर मिले हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 1684 करोड़ रुपये है. ये ऑर्डर अलग-अलग सेक्टर यानी डिफेंस और एजुकेशन क्षेत्र से मिले हैं. इनमें से एक ऑर्डर टेलीकॉम लीज लाइन लिंक के लिए और दूसरा आधार एनरोलमेंट सर्विस से जुड़ा है. कंपनी 2027 और 2030 तक इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करेगी. पिछले छह महीनों में रेलटेल के शेयरों में करीब 14.60 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. हालांकि पिछले एक महीने में इसमें लगभग 4.53 फीसदी की गिरावट भी आई थी.
डिफेंस सेक्टर से मिला 1360 करोड़ का ऑर्डर
31 अक्टूबर को रेलटेल को डिफेंस सेक्टर के ग्राहक की ओर से टेलीकॉम पी2पी लीज लाइन लिंक के लिए 1360 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. यह प्रोजेक्ट 29 जनवरी 2027 तक पूरा किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि यह घरेलू ऑर्डर है और इसमें किसी प्रकार का प्रमोटर या रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है.
शिक्षा विभाग से मिला 324 करोड़ का करार
1 नवंबर को राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से रेलटेल को 324.31 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेवाएं देनी हैं. यह काम 30 अक्टूबर 2030 तक पूरा किया जाएगा. यह भी एक घरेलू ऑर्डर है जिसमें किसी भी प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- गिरकर खुला बाजार, सेंसेक्स 84000 के नीचे फिसला, फार्मा शेयरों में तेजी, RITES के शेयरों में उछाल
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
इसका शेयर 4 नवंबर को सुबह 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 366 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 11735 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 479 रुपये और निचला स्तर 265 रुपये रहा है. रेलटेल का प्राइस टू अर्निंग रेश्यो 36.3 है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.78 फीसदी, आरओसीई 21.8 फीसदी और आरओई 16.5 फीसदी है. पिछले 5 साल में इसने अपने निवेशकों को 235 फीसदी का रिटर्न दिया है.
रेलटेल के बारे में जानकारी
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारतीय रेलवे के अधीन मिनी रत्न कैटेगरी की कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी. कंपनी देश की प्रमुख न्यूट्रल टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर है और इसका फाइबर नेटवर्क पूरे भारत में फैला है. रेलटेल सरकारी संस्थानों, मंत्रालयों, बैंकों और शैक्षणिक संस्थाओं को सेवाएं प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.