राजस्थान से त्रिपुरा तक कंपनी की धाक, अब मिला ₹141400000 का ऑर्डर, एक महीने में 37% चढ़ा शेयर

Raminfo Ltd एक बार फिर फोकस में है. बुधवार को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 105.45 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. यह उछाल त्रिपुरा सरकार से मिले 14.14 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद देखने को मिला. इससे पहले कंपनी को राजस्थान से ऑर्डर मिला था.

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर. Image Credit: Canva

माइक्रो-कैप कंपनी Raminfo Ltd के शेयर एक बार फिर निवेशकों के रडार पर हैं. पिछले कुछ हफ्तों की तेजी ने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. इसी तेजी को जारी रखते हुए कंपनी के शेयरों में बुधवार को 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 105.45 रुपये के लेवल तक पहुंच गया. हालांकि शेयर अपने एक साल के हाई से 26 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. इसके पहले भी कंपनी को राजस्थान से 474 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला था.

क्या है नया ऑर्डर?

यह उछाल त्रिपुरा सरकार से मिले 14.14 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद देखने को मिला. कंपनी को त्रिपुरा सरकार की तरफ से एक नया प्रोजेक्ट मिला है, जो ‘त्रिपुरा रूरल इकोनॉमिक ग्रोथ एंड सर्विस डिलीवरी प्रोजेक्ट (TRESP)’ के तहत आता है. कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, यह काम 16 महीनों में पूरा करना है और इसके बाद 26 महीनों तक मेंटेनेंस सपोर्ट देना होगा. यानी कुल मिलाकर कंपनी लगभग 3.5 साल तक इस प्रोजेक्ट से जुड़ी रहेगी.

सोर्स-BSE

Raminfo के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

Raminfo के शेयर (11:13 मिनट) पर कंपनी के शेयर अपर सर्किट के बाद 105.45 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं.

बीते एक महीने में इसमें 37 फीसदी की तेजी देखी गई है.

हालांकि एक साल में इसमें 21 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

एक महीने में दूसरा बड़ा ऑर्डर

इससे पहले जून 2025 में Raminfo को राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RRECL) से 474 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर 73 मेगावाट रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट के निर्माण और रखरखाव से जुड़ा था. प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन के लिए Raminfo ने Raminfo Green Energy नाम की एक विशेष यूनिट बनाई है, जिसमें उसकी 51 फीसदी हिस्सेदारी है.

रूफटॉप सोलर में बढ़ते कदम

भारत में रूफटॉप सोलर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. दिसंबर 2024 तक देश में इसकी कुल स्थापित क्षमता 13.7 गीगावॉट हो चुकी थी. अनुमान है कि आने वाले वर्षों में यह बाजार 4.46 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. Raminfo का इस सेक्टर में प्रवेश इसके पोर्टफोलियो को और भी मजबूत बनाता है.

कंपनी का प्रोफाइल

Raminfo Ltd भारत की एक अग्रणी टेक कंपनी है, जो पिछले 30 वर्षों से ई-गवर्नेंस, फिनटेक, हेल्थटेक, स्मार्ट एनर्जी, IoT, डेटा एनालिटिक्स और इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर में काम कर रही है. कंपनी का मुख्य फोकस सरकारी और निजी क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.