क्रिप्टो मार्केट में फिर दिखी सुस्ती, जून के बाद सबसे निचले स्तर पर Bitcoin; 1 लाख डॉलर से नीचे कीमत

Bitcoin की कीमत जून के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. मंगलवार को यह 3.7 फीसदी गिरकर 102870 डॉलर पर बंद हुआ. आज, 5 नवंबर को, ट्रेडिंग के दौरान इसकी कीमत 1 लाख से नीचे गिर गई.अक्टूबर से चली आ रही लिक्विडेशन वेव के कारण निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है. Altcoins और Ether में भी गिरावट देखी गई. ETF से लगातार आउटफ्लो और AI स्टॉक्स की कमजोरी ने बाजार को प्रभावित किया है.

Bitcoin की कीमत जून के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. Image Credit: Money9live

Bitcoin: क्रिप्टो मार्केट में निवेश करने वालों के लिए नवंबर की शुरुआत झटका लेकर आई है. Bitcoin की कीमत जून के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, जिससे निवेशकों के पोर्टफोलियो पर असर पड़ा है. पिछले महीने हुई बड़ी सेलिंग के बाद बाजार में अब भी अनिश्चितता बनी हुई है. Ether और Altcoins में भी गिरावट जारी है, जबकि ETF से लगातार निकासी ने हालात और कमजोर किए हैं. मंगलवार को Bitcoin करीब 3.7 फीसदी गिरकर 102870 डॉलर पर पहुंच गया, जो 23 जून के बाद का सबसे निचला स्तर है. यह अपने पिछले महीने के रिकॉर्ड स्तर से करीब 20 फीसदी नीचे है.आज, 5 नवंबर को, ट्रेडिंग के दौरान इसकी कीमत 100000 डॉलर से नीचे गिर गई. यह अभी 1 लाख के आसपास ट्रेड कर रहा है.

अक्टूबर से शुरू हुआ गिरावट का दौर

क्रिप्टो मार्केट में गिरावट की शुरुआत अक्टूबर के मध्य से हुई थी, जब एक बड़ी लिक्विडेशन वेव ने अरबों डॉलर के लॉन्ग पोजीशन को खत्म कर दिया. इसके बाद से ट्रेडर्स ने बाजार से दूरी बनाए रखी है. Bitcoin फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट अब भी पहले के मुकाबले काफी कम है. इस गिरावट के चलते इस साल Bitcoin की कुल वृद्धि सिर्फ 10 फीसदी रह गई है, जो शेयर बाजार से काफी कम है.

कम ट्रेडिंग वॉल्यूम और कमजोर सेंटीमेंट

Coinglass के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को फ्यूचर्स मार्केट में मात्र 500 मिलियन डॉलर की लीवरेज पोजीशन लिक्विडेट हुई, जबकि सोमवार को यह 1.2 बिलियन डॉलर थी. यह आंकड़ा अक्टूबर 10 के रिकॉर्ड 19 बिलियन डॉलर से काफी नीचे है. इससे पता चलता है कि निवेशक अब भी सतर्क हैं और बड़े जोखिम लेने से बच रहे हैं.

ट्रेडर्स का हेजिंग पर ध्यान

क्रिप्टो एक्सचेंज Deribit के अनुसार, निवेशकों ने अब और गिरावट से बचने के लिए 80000 डॉलर के स्ट्राइक प्राइस वाले पुट ऑप्शन में भारी दिलचस्पी दिखाई है, जो नवंबर के आखिर में एक्सपायर होंगे. इसका मतलब है कि मार्केट फिलहाल नीचे जाने के जोखिम को लेकर सतर्क है.

AI स्टॉक्स की गिरावट का भी असर

Bitcoin की यह गिरावट टेक सेक्टर की कमजोरी से भी जुड़ी है. इस हफ्ते Palantir और Nvidia जैसे AI स्टॉक्स में भी भारी गिरावट देखी गई है. Bitcoin को अक्सर सट्टेबाज निवेश के संकेतक के रूप में देखा जाता है, इसलिए इक्विटी मार्केट की सुस्ती का सीधा असर इस पर भी पड़ा है.

निवेशकों की घटती रुचि

पिछले एक महीने में Spot Bitcoin और Ether ETF दोनों में आउटफ्लो दर्ज किया गया है. इससे संकेत मिलता है कि निवेशकों की रुचि घट रही है. खासतौर पर Ether ETF लगातार पांच हफ्तों से आउटफ्लो झेल रहे हैं, जो मार्च के बाद सबसे लंबा दौर है. जानकारों का कहना है कि यह रुझान फिलहाल जारी रह सकता है क्योंकि बाजार में विश्वास कमजोर हुआ है.

ये भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का मुनाफा 57% बढ़ा, मिला डिविडेंड का तोहफा, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

टैक्टिकल और शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग हावी

अगर Bitcoin में गिरावट जारी रही तो 100000 डॉलर का स्तर फिर से निवेशकों की नजर में रहेगा. फिलहाल मार्केट में टैक्टिकल और शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग हावी है, जबकि लंबी अवधि के निवेशक अभी सतर्क हैं. जानकारों का मानना है कि अक्टूबर की बड़ी गिरावट ने मार्केट के ट्रेंड को बुनियादी तौर पर बदल दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टोकरेंसी, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.