रेमंड रियल्टी डीमर्जर के बाद शेयरहोल्डर्स को कितने मिलेंगे शेयर? 14 मई है रिकॉर्ड डेट, जान लें 4 अहम बातें

अगर आप रेमंड के शेयरधारक हैं, तो आपको Raymond Realty के भी शेयर मिलेंगे — 1 के बदले 1. बस ध्यान रखें कि आपके पास शेयर 14 मई तक होने चाहिए. डीमर्जर के बाद, Raymond Realty अब BSE और NSE, दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर अलग से लिस्ट होगी. मतलब अब यह कंपनी पूरी तरह स्वतंत्र होगी और इसका शेयर अलग से खरीदा-बेचा जा सकेगा.

रेमंड रियल्टी. Image Credit: Raymond website

Raymond Realty Demerger: रेमंड ग्रुप अब अपने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव कर रही है. पिछले साल कंपनी ने फैशन बिजनेस को अलग किया था. अब कंपनी ने अपनी रियल एस्टेट यूनिट – Raymond Realty Limited को भी एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में अलग करने का फैसला किया है. यह डीमर्जर ऑफिशियली रूप से 1 मई 2025 को NCLT की मंजूरी के साथ लागू हो गया है. इस डीमर्जर से जुड़ी 4 महत्वपूर्ण बातें जो हर रेमंड शेयरहोल्डर को जाननी चाहिए.

डीमर्जर के बाद रियल एस्टेट स्वतंत्र कंपनी बनेगी

रेमंड की रियल एस्टेट वाली ब्रांच, जो अब तक कंपनी के भीतर एक डिविजन की तरह काम कर रही थी, अब पूरी तरह से एक अलग कंपनी बन गई है Raymond Realty Limited.

1:1 अलॉटमेंट का फायदा

अगर आपके पास रेमंड के शेयर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने 1:1 के अनुपात में शेयर अलॉटमेंट की घोषणा की है. इसका मतलब है कि 1 शेयर Raymond के बदले, आपको 1 शेयर Raymond Realty का मिलेगा. इस अलॉटमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई 2025 तय की गई है.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने मचाया तहलका, ढाई साल में दिया 1300 फीसदी का रिटर्न! अब मिला 121 करोड़ का ऑर्डर

Raymond Realty का अब तक का प्रदर्शन

Raymond Realty की स्टॉक मार्केट में एंट्री

डीमर्जर के बाद, Raymond Realty को BSE और NSE, दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि Raymond Realty अब पूरी तरह स्वतंत्र कंपनी होगी और उसका शेयर स्टॉक मार्केट में अलग से ट्रेड होगा. इसका फायदा यह होगा कि जो निवेशक केवल रेमंड के रियल एस्टेट में दिलचस्पी रखते हैं, वे सीधा इसमें ट्रेड कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.