कंपनी का एक बयान आते ही सरपट 11 फीसदी भागा शेयर, 3 दिनों में लुढ़का था 34 प्रतिशत, जानें पूरा मामला

शेयर बाजार में एक मिडकैप स्टॉक ने निवेशकों को चौंकाया है. भारी गिरावट के बाद अचानक आई तेजी ने सबका ध्यान खींचा, जबकि कंपनी की ओर से आए एक बयान ने बाजार की धारणा बदल दी. अब निवेशकों की नजर आगे के संकेतों पर टिकी है.

refex industries के शेयरों में उछाल Image Credit: money9

रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एक तरफ जहां शुरुआती कारोबार में शेयर नए 52-वीक लो तक फिसल गया, वहीं कंपनी की ओर से आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर सफाई आने के बाद शेयर में जोरदार रिकवरी दर्ज की गई. एक बयान ने बाजार की धारणा बदली और शेयर देखते ही देखते 11 फीसदी से ज्यादा उछल गया.

3 दिन में 34% टूटने के बाद तेज वापसी

सोमवार को शुरुआती ट्रेड में रिफेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 16% तक टूट गया और 215.10 रुपये के नए 52-वीक लो पर पहुंच गया. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशंस में शेयर करीब 34% गिर चुका था, जिससे निवेशकों में घबराहट साफ नजर आ रही थी. हालांकि, दिन के निचले स्तर से शेयर ने तेज यू-टर्न किया और इंट्रा-डे में करीब 32 फीसदी की छलांग लगाकर 284.20 रुपये तक पहुंच गया. इस तेजी के साथ शेयर ने लगातार तीन दिनों से चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लगाया.

आयकर विभाग की कार्रवाई पर कंपनी की सफाई

इस उतार-चढ़ाव की बड़ी वजह आयकर विभाग की कार्रवाई से जुड़ी खबर रही. कंपनी ने 12 दिसंबर को जानकारी दी थी कि 9 दिसंबर को आयकर विभाग ने उसके रजिस्टर्ड ऑफिस और कुछ अन्य संबंधित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया है. कंपनी ने साफ किया कि इस दौरान उसने और उसके अधिकारियों ने जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दिया और सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई.

कारोबार पर कोई असर नहीं

रिफेक्स इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में यह भी कहा कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई से कंपनी के कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा है. सभी बिजनेस ऑपरेशंस सामान्य रूप से जारी हैं और किसी तरह की रुकावट नहीं आई है. इसी स्पष्टीकरण के बाद बाजार में भरोसा लौटा और शेयर में तेज खरीदारी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: चीते की तरह भागा रेखा झुनझुनवाला का ये चहेता स्‍टॉक, एक दिन में 11% उछला, ब्‍लॉक डील ने फूंकी जान

यह पूरा घटनाक्रम दिखाता है कि किसी भी रेगुलेटरी खबर पर शेयरों में कितनी तेजी से मूड बदल सकता है. फिलहाल निवेशकों की नजर आगे कंपनी की ओर से आने वाले अपडेट्स और फंडामेंटल संकेतों पर बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.