रिलायंस पावर के लिए बैक टू बैक 2 गुड न्यूज, क्या अब शेयर भरेगा जोरदार उड़ान?
शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर के शेयर 3 फीसदी से अधिक उछले. हालांकि, स्टॉक में तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही. लेकिन पिछले कुछ दिनों में कंपनी के लिए अच्छी खबरें आई हैं.
रिलायंस पावर के शेयरों में सोमवार, 9 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर के शेयर 3 फीसदी से अधिक उछले. हालांकि, स्टॉक में तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही. रिलायंस पावर के शेयरों में आज आई तेजी के पीछे अपनी सहायक कंपनी समालकोट पावर द्वारा लोन में हुई चूक के निपटान की घोषणा है. रिलायंस पावर के शेयर आज 45.94 रुपये के हाई पर पहुंच गए, लेकिन फिर गिरकर ये 43 रुपये की रेंज में आ गए.
रिलायंस पावर के लिए गुड न्यूज
रिलायंस पावर ने कहा कि कंपनी की सब्सिडियरी समालकोट पावर लिमिटेड ने अमेरिका के एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक के साथ अपने टर्म लोन पर बकाया ब्याज का पूरा भुगतान कर दिया है. रिलायंस पावर ने 6 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल में इस बात की जानकारी दी थी. पिछले सप्ताह एक अन्य घटनाक्रम में भारतीय सौर ऊर्जा निगम ने रिलायंस पावर को रिन्यूएबल एनर्जी टेंडर पर से प्रतिबंधित करने वाला अपना आदेश वापस ले लिया था.
कितने रुपये तक जा सकता है शेयर?
मार्केट एक्सपर्ट रवि सिंह ने रिलायंस पावर के शेयर पर अपनी अपना नजरिया दिया. उन्होंने कहा कि अभी स्टॉक में खरीदारी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये स्टॉक ऊपर की तरफ 48 रुपये तक जा सकता है. इसलिए आने वाले दिनों में रिलायंस पावर में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है. रवि सिंह ने इस स्टॉक 38 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी. साथ ही कहा कि ये स्टॉक अगर 43 रुपये की रेंज से गिरा, 38 रुपये तक आ सकता है.
शेयर में देखने को मिली है तेजी
पिछले एक सप्ताह में रिलायंस पावर के शेयर की कीमतों में जोरदार उछाल आया है. एक सप्ताह में शेयर 14 फीसदी से अधिक और तीन महीनों में 47 फीसदी से अधिक चढ़ा है. रिलायंस पावर के शेयर की कीमत छह महीनों में 80 फीसदी से अधिक बढ़ी है और इसने साल-दर-साल (YTD) में 85 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. इसकी तुलना इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स के छह महीनों में 8.8 फीसगदी और YTD में 13 फीसदी चढ़ा है.
डिसक्लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.