क्यों नहीं थम रहा बेलराइज इंडस्ट्रीज IPO का GMP? दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन के लिए मची है होड़, 103% बुक
एक मिडकैप कंपनी ने इस हफ्ते शेयर बाजार में दस्तक दी है. निवेशक इसकी कीमत, बाजार धारणा और संभावित लिस्टिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं ग्रे मार्केट में इसके रुख ने भी कुछ दिलचस्प संकेत दिए हैं. निवेश से पहले कुछ अहम आंकड़े और प्रतिक्रियाएं जानना बेहद जरूरी होगा.

Belrise Industries IPO: जब किसी कंपनी का आईपीओ लॉन्च होता है, तो उसके प्रति बाजार का उत्साह यह संकेत देता है कि निवेशकों का उस ब्रांड या सेक्टर में कितना भरोसा है. ऐसा ही देखने को मिल रहा है बेलरीज इंडस्ट्रीज के आईपीओ के साथ. बुधवार, 21 मई को खुले Belrise Industries के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले ही दिन निवेशकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि ग्रे मार्केट के रुझान आईपीओ बाजार से बिल्कुल अलग रहा. आईपीओ खुलते ही इसका GMP लिस्टिंग प्राइस से उछल कर 19 फिसदी पहुंच गया. इस रुझान को देखते हुए निवेशकों की उम्मीदें जगी ओर दूसरे दिन आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों की कतार दिख रही है.
दूसरे दिन हुआ ओवर सब्सक्राइब, रिटेल और QIBs रहे पीछे
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 144.89 करोड़ रुपये के इस पब्लिक ऑफर को पहले दिन 11,82,49,436 शेयर्स के लिए बोलियां मिलीं, जबकि कुल 17,70,58,824 शेयर्स ऑफर किए गए थे. यानी पहले दिन कुल 67 फीसदी सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ.
वहीं आज यानी 22 मई की बात करें तो सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा कुछ ही घंटे में 100 फीसदी पार कर सुबह के 11.53 तक 1.35 गुणा सब्सक्राइब हो गया. इसमें सबसे अधिक दिलचस्पी नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों की रही, जिन्होंने उनके लिए आरक्षित कोटा को 3.56 गुना भर दिया. दूसरी ओर, रिटेल निवेशकों ने 92 फीसदी और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने केवल 46 फीसदी की बोली लगाई.
IPO की कीमत, लॉट साइज और निवेश सीमा
Belrise Industries का यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक कम से कम 166 शेयर यानी एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम 13 लॉट तक यानी 2,158 शेयरों के लिए बोली संभव है, जिसके लिए अधिकतम 1,94,220 रुपये निवेश करने होंगे.
ग्रे मार्केट में शेयर की मांग
आईपीओ के दूसरे दिन Belrise Industries के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 12 बजे तक 107 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे थे. यह इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड से 17 रुपये यानी लगभग 18.89 फीसदी का प्रीमियम दिखाता है. यह संकेत है कि बाजार में इस आईपीओ को लेकर सकारात्मक भावनाएं बनी हुई हैं.
यह पब्लिक इश्यू 23 मई, 2025 (शुक्रवार) तक खुला रहेगा. इसके बाद 26 मई को अलॉटमेंट और 27 मई को डिमैट खाते में शेयर ट्रांसफर होने की संभावना है. कंपनी के शेयर 28 मई को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक बिटक्वॉइन में मिल जाएगा किलो भर सोना, कीमतें 1.10 लाख डॉलर के पार, बन गया नया रिकॉर्ड
ब्रोकरेज हाउस की राय: ‘सब्सक्राइब’
Choice Broking, ICICI Securities और Anand Rathi जैसे प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ने इस IPO को ‘सब्सक्राइब फॉर लॉन्ग टर्म’ की सिफारिश दी है, जिससे यह स्पष्ट है कि Belrise Industries में दीर्घकालिक निवेश को लेकर विश्लेषकों का रुख सकारात्मक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Unified Data-Tech IPO में दांव लगाने का मौका, GMP पहुंचा ₹128, यहां चेक करें लॉट साइज समेत ये डिटेल

पावर सेक्टर की यह कंपनी ला रही है IPO, 27 मई से मिलेगा निवेश का मौका; 168 करोड़ जुटाने का प्लान

Belrise Industries IPO को निवेशकों से मिला ऐसा रिस्पॉन्स, इतने पर पहुंचा GMP, जानें- कंपनी का कारोबार
