144 करोड़ के Borana Weaves IPO पर पैसों की बारिश, 30 गुना हुआ सब्सक्रिप्शन, GMP भी मचा रहा धमाल
सिंथेटिक फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बोराना वीव्ज के आईपीओ पर पैसों की बारिश हो रही है. 144 करोड़ रुपये के आईपीओ पर निवेशक 30 गुना ज्यादा की बोलियां लगा चुके हैं. इसके अलावा शेयर का GMP भी धमाल मचाए हुए है, जो बढ़िया लिस्टिंग का इशारा है.

Share Market में रिकवरी के साथ ही निवेशकों का IPO को लेकर भी सेंटिमेंट सुधर रहा है. बाजार में नई कंपनियों की लिस्टिंग को लेकर जहां कंपनियों में भरोसा बढ़ रहा है, वहीं निवेशक भी इसे सपोर्ट कर रहे हैं. Borana Weaves IPO में यह भावना साफ तौर पर दिख रही है. Borana Weaves IPO को फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए खुल दो दिन हुए हैं. दो दिन के भीतर ही 144.89 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को करीब 30 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है.
रिटेल कैटेगरी में 78 गुना सब्सक्रिप्शन
Borana Weaves IPO को दो दिन के भीतर 29.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में देखने को मिला है. कंपनी ने आईपीओ के तहत जारी किए जाने वाले कुल 67,08,000 शेयरों में से सिर्फ 10 फीसदी यानी 6,70,800 शेयर रिटेल कैटेगरी में रखे हैं. जबकि, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 78.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस तरह कंपनी को रिटेल निवेशकों से 14.49 करोड़ रुपये जुटाने हैं, जबकि इस कैटेगरी से 1,131.30 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गई हैं.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन
रिटेल कैटेगरी की तरह ही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स यानीQIB और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII ने भी जमकर सब्सक्राइब किया है. QIB ने जहां 1.76 गुना सब्सक्रिप्शन किया है. वहीं NII ने 53.20 गुना सब्सक्रिप्शन किया है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन* | शेयर ऑफर्ड | शेयर बिड | जमा रकम** |
एंकर इन्वेस्टर | 1 | 30,18,543 | 30,18,543 | 65.2 |
क्यूआईबी | 1.76 | 20,12,457 | 35,45,910 | 76.59 |
एनआईआई | 53.2 | 10,06,200 | 5,35,34,340 | 1,156.34 |
रिटेल | 78.08 | 6,70,800 | 5,23,75,140 | 1,131.30 |
कुल | 29.67 | 36,89,457 | 10,94,55,390 | 2,364.24 |
GMP मचा रहा धमाल
Borana Weaves IPO GMP भी धमाल मचाए हुए है. Investorgain के मुताबिक बोराना वीव्ज के शेयरों की ग्रे मार्केट में डिमांड बनी हुई है. बुधवार शाम 7:15 बजे तक Borana Weaves GMP 57 रुपये रहा. इन्वेस्टरगेन के मुताबिक पिछले 9 सत्र से लगातार बोरोना वीव्ज के आईपीओ का जीएमपी मजबूत बना हुआ है. बुधवार की स्थिति के हिसाब से 216 रुपये के इश्यू प्राइस पर 57 रुपये के जीएमपी के साथ इसकी लिस्टिंग 26.39 फीसदी ऊपर 273 रुपये पर हो सकती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

पावर सेक्टर की यह कंपनी ला रही है IPO, 27 मई से मिलेगा निवेश का मौका; 168 करोड़ जुटाने का प्लान

Belrise Industries IPO को निवेशकों से मिला ऐसा रिस्पॉन्स, इतने पर पहुंचा GMP, जानें- कंपनी का कारोबार

Aegis Vopak का 2800 करोड़ का IPO: 26 मई को होगा ओपन, जानें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स
