Aegis Vopak का 2800 करोड़ का IPO: 26 मई को होगा ओपन, जानें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स

Aegis Vopak IPO: Aegis Vopak Terminals का 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई से 28 मई तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी कर्ज चुकाने और विस्तार के लिए आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल करेगी. यहां जानें आईपीओ से जुड़ी हर डिटेल...

Aegis Vopak IPO: आईपीओ के बाजार में एक और आईपीओ खुलने जा रहा है. Aegis Logistics Ltd की सब्सिडियरी कंपनी Aegis Vopak Terminals ने अपने आने वाले IPO (Initial Public Offering) के लिए शेयर प्राइस बैंड तय कर लिया है. Aegis Vopak आईपीओ ने इसका प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका आईपीओ 2,800 करोड़ रुपये का है.

IPO की सारी डिटेल्स

IPO साइज2,800 करोड़
प्राइस बैंड223 – 235 रुपये प्रति शेयर
ओपन डेट26 मई
क्लोज डेट28 मई
एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग23 मई
लिस्टिंग की उम्मीद2 जून
IPOकेवल फ्रेश इश्यू, कोई OFS नहीं है
कंपनी वैल्यूएशन (अपर बैंड पर)लगभग 26,000 करोड़
मिनिमम लॉट साइज63 शेयर

फंड का इस्तेमाल कहां होगा?

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल एक तो कर्ज को चुकाने में करेगी. इससे कुल 2016 करोड़ का कर्ज चुकाया जाएगा. इसके अलावा कंपनी अपने विस्तार के लिए मैंगलोर में क्रायोजेनिक LPG टर्मिनल खरीदेगी, इसके लिए कंपनी 671 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा बाकी का फंड जनरल कॉर्पोरेट इस्तेमाल में लिया जाएगा.

शेयरों का अलोकेशन

कैटेगरीप्रतिशत
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs)75%
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs)15%
रिटेल इन्वेस्टर्स10%

क्या करती है कंपनी?

Aegis Vopak Terminals भारत में स्टोरेज टैंक टर्मिनल्स चलाती है. इन टर्मिनलों में पेट्रोलियम, वेजिटेबल ऑयल, लुब्रिकेंट्स, केमिकल्स और गैस (LPG, प्रोपेन, ब्यूटेन) को स्टोर किया जाता है. ये टर्मिनल्स भारत के प्रमुख बंदरगाहों के पास बने हैं, जिससे:

  • पाइपलाइन, रेल और रोड के जरिए तेज डिलीवरी होती है
  • डिलीवरी की लागत कम होती है
  • लॉजिस्टिक्स में तेजी आती है

बता दें कि जून 2024 तक कंपनी पर 2,584 करोड़ का कर्ज था.

कौन हैं लीड मैनेजर्स

इस IPO को मैनेज करने वाली बड़ी कंपनियां हैं:

  • ICICI Securities
  • BNP Paribas
  • IIFL Capital
  • Jefferies India
  • HDFC Bank

अगर आप लॉन्ग टर्म में इंफ्रास्ट्रक्चर या एनर्जी-स्टोरेज सेक्टर में निवेश की सोच रहे हैं, तो यह IPO एक दिलचस्प मौका हो सकता है.

डिसक्लेमर: मनी9लाइव किसी भी आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. कंपनी आपके नफा-नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी. बेहतर होगा कि आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.