Gold Rate: सोने हुआ महंगा! 1,910 रुपये बढ़ा भाव, चांदी में आया 1,660 रुपये का उछाल

Gold Price में बुधवार को जोरदार उछाल देखने को मिला है. सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी तेजी का रुख रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि कीमती धातुओं के भाव में तेजी के पीछे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कमजोर होने के संकेत हैं.

सोने के भाव में तेजी Image Credit: Money9live

भारतीय बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1,910 रुपये बढ़कर 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने दाम में यह तेजी मूडीज की तरफ से अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कमी के बाद आई है. माना जा रहा है कि यह तेजी असल में वैश्विक स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चिता बढ़ने कें संकेतों के बीच सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ने पर आई है. सोने के साथ ही बुधवार को चांदी के भाव में भी तेजी आई है. चांदी के दाम में 1,660 रुपये प्रति किलाे की तेजी देखने को मिली है.

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 1,910 रुपये की तेजी आई, जिसके बाद भाव 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. सराफा एसोसिएशन ने बताया कि 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने के भाव में 1,870 रुपये की तेजी आई, जिससे दाम 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को 99.5 प्योरिटी वाले सोने का भाव 96,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

क्यों पलटा सोने का रुख

एबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का कहना है कि कमजोर डॉलर ने सोने की कीमतों को सहारा दिया है. इसके अलावा मूडीज की तरफ से अमेरिका का राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंताओं के बीच अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है. इन बदलावों को ध्यान में रखकर निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों में निवेश बढ़ाने का फैसला किया है.

निवेशकों में बढ़ी चिंता

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, वैश्विक स्तर पर बढ़ते राजनीतिक तनाव और अमेरिकी राजकोषीय चिंताओं के चलते निवेशकों ने सोने में निवेश को बढ़ाया है. इन चिंताओं के बीच बुधवार को सोना 3,300 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि ईरानी परमाणु सुविधाओं पर संभावित इजरायली हमले की रिपोर्ट के बाद बढ़े तनाव ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है.