नया ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये शेयर, एक दिन में 13 फीसदी से ज्‍यादा उछला

रोटो पंप्‍स के शेयरों में 9 दिसंबर को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला, इस तेजी का कारण कंपनी को मिले नए ऑर्डर है. यह ऑर्डर देश समेत बाहरी देशों से भी मिले हैं.

stocks jumps Image Credit: freepik

मरीन एंड डिफेंस, वेस्ट वाटर, रिन्यूएबल एनर्जी और माइनिंग सेक्टर के लिए पंप बनाने वाली कंपनी रोटो पंप्‍स के शेयर 9 दिसंबर यानी सोमवार को रॉकेट बन गए. इसमें एक दिन में 13 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली. शेयरों में आई इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी को मिला एक नया ऑर्डर है. ऐसे में इसमें पैसा लगाने वालों की आज चांदी हो गई.

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सहायक कंपनी, रोटो एनर्जी सिस्टम को अपने नए लॉन्च किए गए सोलर सबमर्सिबल पंपिंग सिस्टम, जिसे “रोटो रुद्र” के नाम से जाना जाता है, उसे 400 से ज्‍यादा अधिक ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर के बाद ही सोमवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से शेयर 13 प्रतिशत से ज्‍यादा की तेजी के साथ बीएसई पर 320 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए. बीएसई में कंपनी के शेयर 299 रुपये के लेवल पर खुले थे.

कहां से कितने मिले ऑर्डर?

फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार यह ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से है. ये ऑर्डर कृषि, सिंचाई और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से जुड़े हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका को कंपनी 10-पोल मोटर पंप सेट, नियंत्रकों और दूरस्थ निगरानी क्षमताओं से लैस उन्नत हेलिकल रोटर और सेंट्रीफ्यूगल पंप की 100 यूनिट सप्‍लाई करेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया में, रोटो रुद्र कृषि के लिए 100 सौर ऊर्जा वाले पंपिंग यूनिट मुहैया कराएगी. इसी तरह रोटो रुद्र को क्रेडा योजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ से दो बड़े ऑर्डर मिले, जिसमें आरएसएसएच 2.0-सी मॉडल की 100 यूनिट शामिल हैं और महाराष्ट्र के ऑर्डर में आरएसएसएच 1.2-सी मॉडल की 100 यूनिट शामिल हैं.

कितना दिया रिटर्न?

कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 374.33 रुपये और 52 वीक लो लेवल 150.23 रुपये है. जबकि 52 हफ्ते का लो लेवल 150.23 रुपये है. अगस्त और नवंबर 2024 के बीच सुस्‍त पड़े इस शेयर में दिसंबर में तेजी आई और अब तक इसमें 22% की बढ़त देखी गई है. अक्टूबर 2022 से जुलाई 2024 तक, स्टॉक में तेज वृद्धि हुई जिससे शेयरधारकों को 233% का प्रभावशाली रिटर्न मिला. पिछले चार वर्षों में स्टॉक अभी भी 845% ऊपर है.

यह भी पढ़ें: खुलने से पहले ही MobiKwik IPO का GMP मचा रहा धमाल, 34% से ज्‍यादा की दिखा रहा बढ़त

कैसा रहा प्रदर्शन?

हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024-2025 की दूसरी तिमाही में, रोटो पंप्स ने 10.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 12.17 करोड़ रुपये से 11.5% कम है. वहीं Q2 में 70 करोड़ रुपये पर कंपनी का राजस्व साल दर साल स्थिर रहा. बता दें रोटो पम्प्स की स्थापना 1968 में हुई थी.