3 साल में 64,000% उछला यह सेमीकंडक्टर स्टॉक, अब BSE ने शुरू की निगरानी; निवेश से पहले रहें सतर्क
RRP Semiconductor Ltd के शेयरों में 18 महीनों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. अप्रैल 2024 में 15 रुपये से बढ़कर अक्टूबर 2025 में यह 9,292 रुपये तक पहुंच गया. इस असामान्य बढ़ोतरी पर BSE ने चेतावनी जारी की है और इसे Enhanced Surveillance Measures के तहत रखा है.

RRP Semiconductor Ltd के शेयरों में पिछले 18 महीनों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. अप्रैल 2024 में 15 रुपये से शुरू हुआ यह शेयर अक्टूबर 2025 में 9,667 रुपये तक पहुंच गया है. इस तेज उछाल को देखते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. BSE ने कहा है कि कंपनी के शेयरों की कीमत उसकी वित्तीय स्थिति के अनुरूप नहीं है और इसे अब इनहेंस सर्विलांस मेजर्स (ESM) के तहत रखा गया है.
18 महीनों में शेयरों में रिकॉर्ड उछाल
RRP Semiconductor के शेयरों में 18 महीनों के भीतर लगभग 13,000 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल 2024 में जहां इसका भाव केवल 15 रुपये था, वहीं अक्टूबर 2025 तक यह 9,667 रुपये तक पहुंच गया. वहीं अगर 3 साल के आंकड़े पर नजर डाले तो यह 64,350 फीसदी चढ़ा है. इतनी तेजी के बावजूद कंपनी की वित्तीय स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. यही कारण है कि BSE ने निवेशकों को इस शेयर में ट्रेडिंग करते समय सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
BSE ने लागू किए सख्त नियम
BSE ने इस शेयर को इनहेंस सर्विलांस मेजर्स (ESM) के तहत रखा है. इसके तहत अब RRP Semiconductor के शेयरों में ट्रेडिंग केवल “ट्रेड फॉर ट्रेड” सेटलमेंट के तहत होगी. साथ ही 100 फीसदीमार्जिन और केवल 2 फीसदीके प्राइस बैंड की सीमा तय की गई है. इसका मतलब है कि शेयर के दाम अब रोजाना केवल 2 फीसदीऊपर या नीचे जा सकेंगे.
सचिन तेंदुलकर से जुड़े दावे गलत
कंपनी ने हाल ही में सफाई जारी कर कहा कि सचिन तेंदुलकर का उससे कोई संबंध नहीं है. तेंदुलकर ने कंपनी के किसी भी शेयर में निवेश नहीं किया है और न ही वे बोर्ड के सदस्य या सलाहकार हैं. RRP Semiconductor ने यह भी स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र सरकार से उसे किसी तरह की जमीन आवंटित नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- BPCL, IOC, HPC समेत कई दिग्गज क्लाइंट से एकमुश्त मिला मेगा ऑर्डर, कंपनी शेयरों पर टूटे निवेशक; 16% की दिखी तेजी
BSE ने निवेशकों से की अपील
BSE ने अपने बयान में कहा कि निवेशक कंपनी के शेयरों में लेनदेन करते समय सतर्क रहें. एक्सचेंज ने यह भी दोहराया कि शेयर की कीमतों में असामान्य तेजी कंपनी के प्रदर्शन से मेल नहीं खाती. इसलिए निवेशकों को किसी अफवाह या गलत दावे के आधार पर निवेश से बचना चाहिए.
निगरानी के बावजूद जारी है उछाल
RRP Semiconductor Ltd का शेयर 23 अक्टूबर को 2 फीसदी की बढ़त के साथ 9,668 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 13,171 करोड़ रुपये है. इस साल इसका हाई 9,668 रुपये और लो 76.4 रुपये रहा है. कंपनी का स्टॉक P/E 2,026 है जबकि ROCE 80.2 फीसदी और ROE 209 फीसदी रहा है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

एक अपडेट… और 50 रुपये से नीचे के इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने मारी 20% की छलांग, टाटा स्टील से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

Closing Bell: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स और Nifty हाई से फिसले; IT इंडेक्स बना ट्रेड का हीरो

WazirX का कमबैक, 24 अक्टूबर से फिर से शुरू क्रिप्टो ट्रेडिंग; सिंगापुर की अदालत ने दी हरी झंडी
