RVNL को दिल्ली मेट्रो से मिला 447 करोड़ का ठेका, बनाएगी 7 नए स्टेशन; 5 साल में दिया 1880% का बंपर रिटर्न
सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को दिल्ली मेट्रो फेज-IV के तहत 447 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसमें 7.29 किमी वायाडक्ट और सात स्टेशनों का निर्माण शामिल है. इससे पहले कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 143 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट भी मिला था.
RVNL Contract: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम (RVNL) लिमिटेड ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. कंपनी को दिल्ली में मेट्रो के विस्तार का ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी सात नए मेट्रो स्टेशन बनाएगी. इन सभी स्टेशनों पर प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग स्ट्रक्चर भी बनाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट को 36 महीनों में पूरा किया जाएगा. इसके लिए कंपनी को लेटर ऑफ अवार्ड भी मिल चुका है. पिछले हफ्ते ही कंपनी को सेंट्रल रेलवे से एक 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसके तहत सलेम जंक्शन-पोदनूर जंक्शन और इरुगुर-कोयंबटूर-पोदनूर खंड में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1x25kV से 2x25kV में अपग्रेड करना है. इस काम को कंपनी को 24 महीनों में पूरा करना है.
447 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
दिल्ली मेट्रो से मिले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 447 करोड़ रुपये है. जिसमें, कंपनी दिल्ली मेट्रो फेज-IV परियोजना के तहत 7.29 किलोमीटर लंबे और सात स्टेशनों के प्लेटफॉर्म को डिजाइन करेगी और बनाएगी. यह निर्माण लाजपत नगर से शुरू होकर जी ब्लॉक कॉरिडोर तक होगा, जिसमें सात स्टेशन पुष्प विहार, साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश I, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर शामिल हैं.
5 साल में निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न
कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच साल में निवेशकों को 1880 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 3 साल में इसने 1441 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल में इसने निवेशकों को थोड़ा निराश किया है और इसके शेयरों में 39 फीसदी की कमी देखी गई है.
कैसा है कंपनी के शेयर का प्रदर्शन
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर 14 जुलाई को 0.17 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 382 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 79,710 करोड़ रुपये है. बीते 52 हफ्तों के दौरान इसका शेयर 639 रुपये के उच्चतम और 295 के न्यूनतम स्तर पर रहा. वर्तमान में इसका P/E अनुपात 62.2 है, जबकि प्रति शेयर बुक वैल्यू 45.9 रुपये है. RVNL के शेयर की फेस वैल्यू 10.0 रुपये है.
ये भी पढ़ें- हर शेयर पर 1100% का डिविडेंड देने जा रही TATA Group की ये कंपनी; 15 जुलाई तक पाने का मौका
क्या करती है कंपनी
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की स्थापना साल 2003 में भारत सरकार ने की थी. यह कंपनी रेल मंत्रालय (MoR) की तरफ से दिए गए रेलवे से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं को पूरा करने का काम करती है. RVNL और इसकी सहयोगी कंपनियां कई तरह के रेल प्रोजेक्ट बनाती हैं, जैसे रेल लाइनों का दोबारा बिछाना, छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलना, नई रेल लाइनों का निर्माण, ट्रेनों के लिए बिजली लाइनें बिछाना , बड़े रेलवे पुल बनाना, रेलवे वर्कशॉप और फैक्ट्रियां बनाना.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.