हर शेयर पर 1100% का डिविडेंड देने जा रही TATA Group की ये कंपनी; 15 जुलाई तक पाने का मौका
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजों (Q1 FY26) में 11 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 (बुधवार) तय की है. इसका मतलब है कि जिन लोगों का नाम उस दिन कंपनी के शेयरधारकों की लिस्ट में होगा, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा.

Tata Stock Dividend 2025: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजों (Q1 FY26) में 11 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास TCS के शेयर हैं, तो आपको प्रत्येक शेयर पर 11 रुपए मिलेगा. यह डिविडेंड 1100 फीसदी है, क्योंकि कंपनी का फेस वैल्यू 1 रुपए है.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 (बुधवार) तय की है. इसका मतलब है कि जिन लोगों का नाम उस दिन कंपनी के शेयरधारकों की लिस्ट में होगा, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. अगर आप डिविडेंड लेना चाहते हैं, तो आपको 15 जुलाई 2025 (मंगलवार) तक TCS के शेयर खरीदने होंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम है, यानी शेयर खरीदने के एक दिन बाद आपका नाम शेयरधारक के तौर पर दर्ज होता है. अगर आप 16 जुलाई को या उसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा.
TCS के तिमाही नतीजे
TCS ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में 12,760 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है. यह पिछले साल की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की इनकम 63,437 करोड़ रुपए रही. यह पिछले साल से 1.3 फीसदी अधिक है. कंपनी ने इस तिमाही में $9.4 बिलियन के नए डील अपने नाम किए और इसके कर्मचारियों की संख्या 6,13,069 हो गई. यह पिछले साल से 6,000 ज्यादा है.
TCS का शेयर मूल्य
14 जुलाई 2025 (सोमवार) को TCS का शेयर BSE पर 3,223.20 रुपए पर बंद हुआ. यह पिछले दिन से 1.29 फीसदी कम था. कंपनी का मार्केट कैप 11,66,181.97 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HCL Tech के शेयरों में गिरावट, MOSL और Centrum ने बताया कैसी है सेहत, जानें क्या करें-Buy, Sell या Hold

GLEN Industries के शेयरों की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 62% प्रीमियम पर लिस्ट, GMP अनुमान से ज्यादा हुआ मुनाफा

बाजार में मंगल, सेंसेक्स-रुपया दोनों में उछाल, निफ्टी के सभी सेक्टर चमके; Ola Electric आज भी चढ़ा
