YES Bank में जापानी निवेश की दस्तक, SBI समेत आठ बड़े बैंकों ने बेचा 20 फीसदी हिस्सा; जानें क्या होगा असर
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई समेत आठ प्रमुख बैंकों ने YES Bank में अपनी कुल 20% हिस्सेदारी जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) को बेचने का फैसला किया है. करोड़ों की इस डील के जरिए YES Bank में विदेशी दखल का नया अध्याय शुरू हो गया है.
YES Bank stake sale: भारतीय बैंकिंग सेक्टर में शुक्रवार यानी 9 मई को एक बड़ा सौदा सामने आया. देश के सबसे बड़े बैंक SBI समेत आठ प्रमुख बैंकों ने मिलकर YES Bank में अपनी कुल 20 फीसदी हिस्सेदारी जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) को बेचने का फैसला किया है. यह डील भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में विदेशी निवेश के मद्देनजर अहम कदम हो सकता है.
SBI ने बेचा सबसे बड़ा हिस्सा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि वह YES Bank की अपनी 13.19 फीसदी हिस्सेदारी SMBC को 21.50 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचेगा. इस डील के तहत SBI कुल 4,13,44,04,897 शेयर SMBC को बेचेगा, जिससे बैंक को कुल 8,888.97 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. यह सौदा आवश्यक नियामकीय मंजूरी के अधीन है और अगले 12 महीनों में पूरा होने की संभावना है.
वर्तमान में SBI के पास YES Bank में 23.97 फीसदी हिस्सेदारी है, जो इस सौदे के बाद घटकर 10.78 फीसदी रह जाएगी.
अन्य बैंकों की भागीदारी
SBI के अलावा HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, IDFC First Bank, Federal Bank और Bandhan Bank ने भी अपनी कुल 6.81 फीसदी हिस्सेदारी SMBC को बेचने का फैसला किया है. ये सभी बैंक मिलकर 2,13,68,30,297 शेयर SMBC को सौंपेंगे. इन सभी बैंकों के साथ-साथ LIC की YES Bank में कुल हिस्सेदारी 11.34 फीसदी थी, जो अब घटेगी.
SMBC की भारत में बड़ी एंट्री
Sumitomo Mitsui Banking Corporation जापान की एक प्रमुख बैंकिंग कंपनी है, जिसकी बाजार पूंजी 7.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक SMBC को RBI से YES Bank में 51 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी या तो 26 फीसदी तक की हिस्सेदारी खरीदेगी और फिर मर्जर करेगी, या फिर ओपन ऑफर लाएगी.
यह सौदा उस रेस्क्यू प्लान का हिस्सा है जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2020 में YES Bank को संकट से उबारने के लिए तैयार किया था. उस समय इन बैंकों और संस्थानों ने 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर YES Bank को पूंजी और स्थायित्व प्रदान किया था.
यह भी पढ़ें: जामनगर ही नहीं इन 22 रिफाइनरी को पाक से बचाना जरूरी, हमले की आग यहां पहुंची तो होगी भारी तबाही
कैसा है शेयरों का हाल?
डील की खबर आने से पहले YES Bank के शेयर लगभग 10 फीसदी चढ़कर 20 रुपये के स्तर पर बंद हुए, जिससे निवेशकों में इस सौदे को लेकर सकारात्मक रुख देखा गया.