इस कंपनी ने IPO से जुटाए 20 करोड़ और उसी दिन यहां उड़ा दिए 14 करोड़, अब SEBI ने दिखाई सख्ती, किया बैन

कंपनी ने लिस्टिंग के दिन ही कुछ ऐसा कर दिया कि SEBI को तुरंत एक्शन लेना पड़ा. निवेशकों में मची है खलबली और बाजार में उठे हैं कई सवाल. क्या आपने इस कंपनी में पैसा लगाया है? पूरी कहानी जानने से पहले जानिए वो चौंकाने वाले संकेत, जो सब कुछ बदल देंगे.

सेबी ने किया बैन Image Credit: Money9 Live

देश के स्मॉल एंड मिड कैप बाजार (SME प्लेटफॉर्म) में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी वैर्या क्रिएशंस लिमिटेड (Varyaa Creations Ltd) पर सेबी की कड़ी नजर पड़ गई है. कंपनी पर आरोप है कि उसने आईपीओ से जुटाई गई रकम का गलत इस्तेमाल किया और इसी के चलते सेबी ने कंपनी को तुरंत प्रभाव से बाजार से बाहर कर दिया है. यही नहीं, इस आईपीओ से जुड़ी मर्चेंट बैंकिंग फर्म इनवेंचर मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज पर भी रोक लगा दी गई है.

क्या है पूरा मामला?

वैर्या क्रिएशंस लिमिटेड ने 30 अप्रैल 2024 को बीएसई के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की थी. कंपनी ने अपने आईपीओ से 20.10 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह रकम मुख्य रूप से ज्वैलरी के थोक व्यापार और कीमती धातुओं की खरीद के लिए बताई गई थी. लेकिन सेबी की जांच में सामने आया कि कंपनी ने 30 अप्रैल को ही, यानी लिस्टिंग वाले दिन ही 14 करोड़ रुपये की बड़ी रकम तीन अन्य कंपनियों- कावेरी कॉरपोरेशन, मारुति कॉरपोरेशन और ओवरसीज मेटल एंड एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी.

सेबी को जांच में पता चला कि इनमें से 9 करोड़ रुपये कावेरी कॉरपोरेशन के अकाउंट में भेजे गए और उसी दिन नकद में निकाल लिए गए. यह सब इनवेंचर की सिफारिश पर हुआ, जिसे इस आईपीओ का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया था. यह ट्रांजैक्शन कंपनी द्वारा जारी किए गए प्रॉस्पेक्टस में बताई गई खर्च की जानकारी से मेल नहीं खाता.

यह भी पढ़ें: भारत ने मारी बाजी: एशिया का सबसे पसंदीदा शेयर बाजार बना, जापान-चीन भी छूटे पीछे

सेबी की सख्ती, बाजार में एंट्री पर रोक

सेबी ने वैर्या क्रिएशंस को तत्काल प्रभाव से किसी भी रूप में शेयर बाजार में हिस्सेदारी से रोका है. साथ ही, इनवेंचर मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज को नए मर्चेंट बैंकिंग असाइनमेंट लेने से रोक दिया गया है. इतना ही नहीं, सात प्रमोटर ग्रुप संस्थाओं के शेयरहोल्डिंग को भी फ्रीज कर दिया गया है, ताकि वे लॉक-इन पीरियड खत्म होते ही शेयर न बेच सकें.