
भारत ने मारी बाजी: एशिया का सबसे पसंदीदा शेयर बाजार बना, जापान-चीन भी छूटे पीछे
भारतीय शेयर बाजार ने एशिया में एक ऐतिहासिक छलांग लगाई है. बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) के ताजा फंड मैनेजर सर्वे ने सबको चौंका दिया है. भारत ने जापान को पछाड़कर एशिया का सबसे पसंदीदा मार्केट बनने का तमगा हासिल कर लिया है. यह खबर इसलिए भी खास है, क्योंकि फरवरी 2025 में भारत इस लिस्ट में दूसरा सबसे कम पसंद किया जाने वाला बाजार था. लेकिन अब हालात बदल गए हैं और भारत ने निवेशकों का दिल जीत लिया है.
क्या कहता है सर्वे?
सर्वे में 42% फंड मैनेजर्स ने भारत को एशिया में निवेश के लिए सबसे बेहतर ठिकाना बताया है. इसके बाद जापान 39% के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि चीन को सिर्फ 6% और सिंगापुर को महज 3% फंड मैनेजर्स ने पसंद किया. यानी भारत ने इन देशों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है.
क्यों चुना गया भारत?
सर्वे में एक खास बात सामने आई है. भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन रियलाइनमेंट का सबसे बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. आसान शब्दों में कहें तो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में हो रहे बदलावों का सबसे ज्यादा फायदा भारत को होगा. इसके अलावा भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और कंजम्पशन पर जोर को निवेशक एक बड़े मौके के तौर पर देख रहे हैं.