Sensex-Nifty की बड़ी साप्ताहिक गिरावट के बाद किन शेयरों पर रहेगी नजर? देखें पूरी लिस्ट, RIL-IREDA भी शामिल
साल 2026 के पहले पूरे कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं, जो सितंबर 2025 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच अगले हफ्ते रिजल्ट सीजन, कॉरपोरेट एक्शन, डिमर्जर और NCLT की मंजूरी से जुड़े कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks to be focus Next Week: शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने साल 2026 के पहले पूरे कारोबारी हफ्ते का अंत भारी गिरावट के साथ किया. वैश्विक स्तर पर बढ़ते रिस्क, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और मैक्रो-इकोनॉमिक दबावों के चलते दोनों इंडेक्स हफ्ते भर में 2 फीसदी से ज्यादा टूट गए. यह सितंबर 2025 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट मानी जा रही है. कमजोर ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की जोखिम से दूरी ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया. इसके साथ, अगले हफ्ते यानी सोमवार, 12 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में कई कंपनियों पर नजर रहेगी. इसके पीछे तमाम कॉरपोरेट एक्शन, डिमर्जर की प्लानिंग और NCLT की मंजूरी शामिल हैं. आइए वैसे ही स्टॉक्स के बारे में बताते हैं.
नतीजों का सीजन रहेगा जोरों पर
बीएसई से मिले आंकड़ों के मुताबिक अगले हफ्ते कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इनमें Reliance Industries, HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, HCL Teck, Jio Financial Services, Vipro, Yes Bank समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. आईटी और बैंकिंग सेक्टर के नतीजों से बाजार को अहम संकेत मिलने की उम्मीद है.
कॉरपोरेट एक्शन के चलते हलचल
अगले हफ्ते कुछ शेयरों में कॉरपोरेट एक्शन के कारण एक्स-डेट भी रहेगी. TCS, Kotak Mahindra Bank, ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया और बेस्ट एग्रो लाइफ जैसे स्टॉक्स इस वजह से फोकस में रह सकते हैं.
ICICI Lombard पर निवेशकों की नजर
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बताया कि कंपनी के एक कर्मचारी से गलती से दिसंबर 2025 तिमाही के अनऑडिटेड ड्राफ्ट फाइनेंशियल रिजल्ट्स अपने निजी व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड हो गए थे. हालांकि कंपनी ने साफ किया कि गलती का पता चलते ही एक घंटे के भीतर स्टेटस हटा दिया गया. इस घटनाक्रम के बाद शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी.
Vedanta को NCLT से मिली मंजूरी
माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता के लिए राहत की खबर आई है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने वेदांता लिमिटेड और उसकी सब्सिडियरी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के बीच प्रस्तावित व्यवस्था योजना को मंजूरी दे दी है.
Lemon Tree Hotels का डिमर्जर प्लान
लेमन ट्री होटल्स के बोर्ड ने एक कॉम्पोजिट स्कीम को मंजूरी दी है, जिसके तहत उसकी सब्सिडियरी फ्लेयर होटल्स का डिमर्जर किया जाएगा. इस यूनिट में ग्रुप की प्रॉपर्टी एसेट्स रखी जाएंगी और इसे अगले 12 से 15 महीनों में BSE और NSE पर अलग से लिस्ट करने की योजना है.
Mahindra & Mahindra की दमदार बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर 2025 में शानदार बिक्री प्रदर्शन किया है. कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 85,501 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने 67,252 यूनिट्स थी. इसमें सबसे बड़ा योगदान यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट का रहा.
IREDA का मुनाफा उछला
नवरत्न कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने दिसंबर 2025 तिमाही में 584.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 37.5 फीसदी की बढ़त दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- ₹82 से ₹1680 पहुंचा इस रीसाइक्लिंग स्टॉक का भाव, 5 साल में 1900% से ज्यादा का रिटर्न; कई देशों तक फैला कारोबार
Shriram Finance को Moody’s से पॉजिटिव आउटलुक
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने श्रीराम फाइनेंस की आउटलुक को ‘स्टेबल’ से बढ़ाकर ‘पॉजिटिव’ कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी की Ba1 लॉन्ग-टर्म रेटिंग को बरकरार रखा गया है. यह फैसला MUFG बैंक के साथ रणनीतिक इक्विटी साझेदारी के ऐलान के बाद लिया गया है.
The Phoenix Mills की मजबूत खपत
फीनिक्स मिल्स ने दिसंबर 2025 तिमाही में रिटेल कंजंप्शन में 20 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है, जो बढ़कर 4,787 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, FY26 के पहले नौ महीनों में कुल खपत करीब 12,122 करोड़ रुपये रही, जो 15 फीसदी ज्यादा है.
Akzo Nobel India में बड़ा बदलाव
Akzo Nobel India ने बोर्ड स्तर पर बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने JSW पेंट्स और JSW सीमेंट्स के एमडी पार्थ जिंदल को नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में नया चेयरमैन और एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 9 जनवरी 2026 से प्रभावी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- NSE IPO पर आया बड़ा अपडेट, जल्द मिल सकता है रेगुलेटरी से ग्रीन सिग्नल; SEBI चेयरमैन ने दिए संकेत
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी पर रखें नजर, 5 साल में 3877% रिटर्न, 43% सस्ता मिल रहा शेयर, 5X रेवेन्यू बढ़ाने का लक्ष्य
1200% तक का रिटर्न, ₹2.4 लाख करोड़ के पावर ग्रिड बूम का मिलेगा सीधा फायदा; ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले L&T
न हथियार बनाता है, न रॉकेट बेचता है… फिर भी है डिफेंस सेक्टर की असली ताकत, 1 महीने में दिया 16% का रिटर्न
