बाजार में बिकवाली का दबाव, निफ्टी 25500 के नीचे, ऑटो-मेटल इंडेक्स में तेजी, गिरते बाजार में SBI उछला
निफ्टी पर SBI, हिंडाल्को, JSW स्टील, आइशर मोटर्स और TMPV प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे. वहीं श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, अपोलो हॉस्पिटल्स और टेक महिंद्रा दबाव में नजर आए. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, मेटल और PSU बैंकिंग में तेजी देखने को मिली.
Stock Market Opening Bell: 20 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार फ्लैट खुला. उसके कुछ ही देर बाद बिकवाली का दबाव बढ़ा. सेंसेक्स 280 अंक या 0.31 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 82.997 पर खुला, जबकि निफ्टी 90 अंक या 0.31 फीसदी फिसलकर 25,495 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. एडवांस-डिक्लाइन रेशियो नेगेटिव रहा. इस दौरान 1029 शेयरों में तेजी, 1242 शेयरों में गिरावट और 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर SBI, हिंडाल्को, JSW स्टील, आइशर मोटर्स और TMPV प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे. वहीं श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, अपोलो हॉस्पिटल्स और टेक महिंद्रा दबाव में नजर आए. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, मेटल और PSU बैंकिंग में तेजी देखने को मिली.
SBI में तेजी
आज के शुरुआती कारोबार में SBI के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर1,051 रुपये के भाव पर चला गया.
रुपया हल्की कमजोरी के साथ खुला
रुपये ने मंगलवार को डॉलर के मुकाबले हल्की कमजोरी दिखाई. रुपया 90.94 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में इसका क्लोजिंग लेवल 90.91 था.
सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, मेटल और PSU बैंकिंग शेयर चमके

निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी में 12 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
- जापान के निक्केई में 576 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 4 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में हल्की बढ़त देखने को मिली.
- ताइवान के बाजार में 13 अंकों की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.11 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
सोमवार को कैसा रहा था बाजार?
भारतीय शेयर बाजार में कल यानी 19 दिसंबर को कमजोरी का माहौल रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 324 अंक फिसलकर 83,246 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 108 अंक की गिरावट के साथ 25,585 पर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो और FMCG को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली. खासतौर पर मीडिया सेक्टर सबसे ज्यादा दबाव में रहा, जहां इसमें 1.84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
CFO के इस्तीफे के बाद आज फिर लुढ़के Ola के शेयर, 6 फीसदी तक टूटे, लगातार 10 सेशन से गिर रहे हैं स्टॉक्स
HDFC म्यूचुअल फंड की आंखों का तारा बने ये 5 स्टॉक्स, Whirlpool समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, दे रहे ग्रोथ का सिग्नल
Hindustan Zinc को ब्रोकरेज ने बताया महंगा, दिया REDUCE रेटिंग, एक तिमाही में 32% चढ़ चुके शेयर
