नतीजों के बाद इस शेयर ने भरी उड़ान, LIC की इसमें मोटी हिस्सेदारी, बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी

IDBI बैंक, जिसमें LIC की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है, शेयर बाजार में यह चर्चा का विषय रहा. बैंक ने अपने चौथी तिमाही (Q4FY25) के शानदार नतीजे पेश किए, जिससे इसका शेयर 4.37 फीसदी तक चढ़ गया. पिछले 5 सालों में इसने 285 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

LIC पोर्टफोलियो स्टॉक्स, Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

IDBI Bank Share Price: आज, आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसमें LIC की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है. LIC की इसमें 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है. बीते कारोबार यानी 28 अप्रैल को इस स्टॉक में शानदार तेजी देखी गई थी. कारोबार के दौरान शेयर 4.37 फीसदी तक चढ़ गया था. हालांकि बाद में थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग भी देखी गई. इस दौरान इसमें 15.5 मिलियन की वॉल्यूम देखी गई. कंपनी के शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 25 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहे है. दरअसल, बैंक ने अपने चौथी तिमाही (Q4FY25) के शानदार नतीजे पेश किए, जिसके बाद ये तेजी रही.

IDBI Bank का मार्केट कैप और शेयरों की चाल

IDBI बैंक का मार्केट कैप 88,772 करोड़ रुपये है. आज इसके शेयर 81 रुपये के भाव पर ओपन हुए जो पिछले दिन के मुकाबले 0.70 फीसदी अधिक था. उसके बाद शेयर ने 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 83.95 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर ने 10 फीसदी का नेगेटिन रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले 5 सालों में इसने 285 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- 5,000 फीसदी बढ़ा इस कंपनी का नेट प्रॉफिट, स्टॉक में लगा 20 फीसदी का अपर सर्किट, रखें रडार पर!

Q4 FY25 के वित्तीय नतीजे

कंपनी का कामकाज

IDBI बैंक लिमिटेड की शुरुआत 1964 में औद्योगिक विकास बैंक के रूप में की गई थी. इसका मुख्यालय मुंबई में है. शुरुआत में इसे औद्योगिक विकास के लिए एक वित्तीय संस्था के रूप में स्थापित किया गया था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.