इन 4 शेयरों पर मिल रहा 52 फीसदी तक डिस्काउंट, कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा शानदार!
आज, आपको 4 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो भारी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. आलम ये है कि ये शेयर अपने 52-वीक हाई से 52 फीसदी तक टूट चुके हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

fundamentally strong stocks under 100 rupees: बाजार में गिरावट का दौर चल रहा है. स्थिति कुछ ये है कि अच्छे-अच्छे शेयर, बाजार की इस बिकवाली में कराहते दिख रहे हैं. ऐसे में आज, आपको कुछ ऐसे फंडामेंटली स्ट्रांग शेयर (मार्केट कैप, रेवेन्यू और कमाई के आधार पर) के बारे में बताने वाले हैं. जो अभी अपने 52-वीक हाई से 51 फीसदी तक नीचे ट्रेड कर रहे हैं. आइए इन 4 शेयरों को एक-एक कर जानते हैं.
Cupid Limited
- करेंट प्राइस: 67.71 रुपये
- मार्केट कैप: 1,840.65 करोड़ रुपये
- 52-वीक हाई: 141.65 (52.06 फीसदी नीचे)
- पिछले एक साल का रिटर्न: -44.27 फीसदी
कमाई, मुनाफा और कामकाज
- रेवेन्यू: 40 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से बढ़कर 51 करोड़ रुपये (Q3 FY25)
- नेट प्रॉफिट: 9 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से बढ़कर 11 करोड़ रुपये (Q3 FY25)
- Cupid Limited कंपनी, वॉटर-बेस्ड लुब्रिकेंट्स और अन्य गर्भनिरोधक जैसे प्रोडक्ट बनाती है.

NBCC (India) Limited
- करेंट प्राइस: 75.75 रुपये
- मार्केट कैप: 21,489.30 करोड़ रुपये
- 52-वीक हाई: 139.90 रुपये (45 फीसदी नीचे)
- पिछले एक साल का रिटर्न: -14.58 फीसदी

कमाई और मुनाफा
- रेवेन्यू: 2,424 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से बढ़कर 2,827 करोड़ रुपये (Q3 FY25)
- नेट प्रॉफिट: 114 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से बढ़कर 142 करोड़ रुपये (Q3 FY25)
- NBCC (India) Limited सरकारी कंपनी है, जो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, रियल एस्टेट डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी में काम करती है.
HFCL Limited
- करेंट प्राइस: 83.15 रुपये
- मार्केट कैप: 12,683.98 करोड़ रुपये
- 52-वीक हाई: 171 रुपये (51 फीसदी नीचे)
- पिछले एक साल का रिटर्न: -26.58 फीसदी

कमाई और मुनाफा
- रेवेन्यू: 1,032 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से घटकर 1,012 करोड़ रुपये (Q3 FY25)
- नेट प्रॉफिट: 82 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से घटकर 73 करोड़ रुपये (Q3 FY25)
कंपनी के बारे में
HFCL Limited टेलीकॉम सेक्टर में काम करती है, और ऑप्टिकल फाइबर केबल, टेलीकॉम डिवाइस और सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बनाती है.
Patel Engineering Limited
- करेंट प्राइस: 42.29 रुपये
- मार्केट कैप: 3,709.34 करोड़ रुपये
- 52-वीक हाई: 74.99 रुपये (44.34 फीसदी नीचे)
- पिछले एक साल का रिटर्न: -40.56 फीसदी

कमाई और मुनाफा
- रेवेन्यू: 1,061 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से बढ़कर 1,206 करोड़ रुपये (Q3 FY25)
- नेट प्रॉफिट: 69 करोड़ रुपये (Q3 FY24) से बढ़कर 82 करोड़ रुपये (Q3 FY25)
कंपनी के बारे में
Patel Engineering Limited इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो बांध, सुरंग, हाईवे और शहरी विकास परियोजनाओं में काम करती है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

रेलवे से जुड़े इस छुटकू स्टॉक ने दिया 200 फीसदी का रिटर्न, भाव 100 रुपये से भी कम

अभी और कितना गिरेगा Suzlon का शेयर? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह… कहा तुरंत करें ये काम

Bitcoin vs Ether: दुनिया की दो सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में क्या है अंतर, किसके लिए कौन बेहतर?
