इन 4 शेयरों पर मिल रहा 52 फीसदी तक डिस्काउंट, कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा शानदार!

आज, आपको 4 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो भारी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. आलम ये है कि ये शेयर अपने 52-वीक हाई से 52 फीसदी तक टूट चुके हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

100 रुपये से कम के शेयर Image Credit: freepik

fundamentally strong stocks under 100 rupees: बाजार में गिरावट का दौर चल रहा है. स्थिति कुछ ये है कि अच्छे-अच्छे शेयर, बाजार की इस बिकवाली में कराहते दिख रहे हैं. ऐसे में आज, आपको कुछ ऐसे फंडामेंटली स्ट्रांग शेयर (मार्केट कैप, रेवेन्यू और कमाई के आधार पर) के बारे में बताने वाले हैं. जो अभी अपने 52-वीक हाई से 51 फीसदी तक नीचे ट्रेड कर रहे हैं. आइए इन 4 शेयरों को एक-एक कर जानते हैं.

Cupid Limited

    कमाई, मुनाफा और कामकाज

    सोर्स-TradingView

    NBCC (India) Limited

      सोर्स-TradingView

      कमाई और मुनाफा

      HFCL Limited

        सोर्स-TradingView

        कमाई और मुनाफा

        कंपनी के बारे में

        HFCL Limited टेलीकॉम सेक्टर में काम करती है, और ऑप्टिकल फाइबर केबल, टेलीकॉम डिवाइस और सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बनाती है.

        Patel Engineering Limited

          सोर्स-TradingView

          कमाई और मुनाफा

          कंपनी के बारे में

          Patel Engineering Limited इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो बांध, सुरंग, हाईवे और शहरी विकास परियोजनाओं में काम करती है.

          डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.

          Latest Stories

          कचोलिया-केडिया सहित दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो का बदला मिजाज, Q2 के बाद इन कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी

          Swiss watch कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी ने दिया 1500% रिटर्न, देश की सबसे बड़ी लग्जरी वॉच रिटेल चेन में 50% स्टेक, फोकस में रखें शेयर

          Adani Energy, Swiggy, OIL सहित इन 10 कंपनियों में SBI ग्रुप ने किया ताबड़तोड़ निवेश, लगाए ₹16,109 करोड़

          3 साल में 13000% से ज्यादा चढ़ा ये स्टॉक, अब डिविडेंड पर विचार कर रही कंपनी; बोर्ड मीटिंग की तारीख तय

          200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे IRCTC समेत ये 5 फंडामेंटली मजबूत शेयर, रडार में रख सकते हैं आप

          5 साल में 2000% से ज्यादा चढ़ा अडानी ग्रुप का ये शेयर, अब डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; जानें कैसी है वित्तीय स्थिति