गाड़ियों के पुर्जे बनाने में सबसे आगे ये कंपनी! Hyundai-BMW तक इसके क्लाइंट, शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न

शुरुआत में इंजन कंपोनेंट्स बनाने वाली यह कंपनी अब एक डाइवर्सिफाइड और टेक्नोलॉजी ड्रिवन ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर बन चुकी है. कंपनी पिस्टन, पिस्टन रिंग, पिस्टन पिन और इंजन वाल्व सेगमेंट में मार्केट लीडर मानी जाती है. इसका मजबूत एक्सपोर्ट नेटवर्क है और यह भारत के साथ- साथ ग्लोबल ओईएम और आफ्टरमार्केट ग्राहकों को भी सप्लाई करती है.

Auto ancillary stocks Image Credit: Canva/ Money9

जब पूरे ऑटो एंसिलरी सेक्टर में ग्रोथ एक जैसी नहीं रही है, ऐसे माहौल में Shriram Pistons and Rings लगातार अपने साथियों ( पीयर स्टॉक ) से अलग नजर आया है. कंपनी पिस्टन, पिस्टन रिंग, पिस्टन पिन और इंजन वाल्व सेगमेंट में मार्केट लीडर मानी जाती है. जनवरी 2026 की शुरुआत में कंपनी का मार्केट कैप करीब 14524 करोड़ रुपये के आसपास है. खास बात यह है कि पिछले पांच साल में यह शेयर करीब 1000 प्रतिशत तक का शानदार रिटर्न दे चुका है. अहम बात ये है कि इसके क्लाइंट लिस्ट में Tata Motors, Mahindra, Force Motors, SML Isuzu, Eicher, Ford, Nissan, Honda, Hyundai, Maruti Suzuki, Renault, BMW, TVS, KTM, Royal Enfield, Yamaha, Hero MotoCorp, Bajaj Auto, John Deere, Escorts Kubota और Swaraj जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

कंपनी के बारे में

Shriram Pistons and Rings Ltd की शुरुआत साल 1963 में हुई थी. छह दशक से ज्यादा के सफर में यह कंपनी भारत के जाने-माने ऑटो एंसिलरी नामों में शामिल हो चुकी है. शुरुआत में इंजन कंपोनेंट्स बनाने वाली यह कंपनी अब एक डाइवर्सिफाइड और टेक्नोलॉजी ड्रिवन ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर बन चुकी है. कंपनी पिस्टन, पिस्टन रिंग, पिस्टन पिन और इंजन वाल्व सेगमेंट में मार्केट लीडर मानी जाती है. इसका मजबूत एक्सपोर्ट नेटवर्क है.

सब्सिडियरी और भविष्य की तैयारी

कंपनी ने रणनीतिक निवेश और अधिग्रहण के जरिए नए और उभरते सेगमेंट्स में कदम रखा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटर और कंट्रोलर, साथ ही हाई प्रिसिजन प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डेड कंपोनेंट्स जैसे क्षेत्रों में कंपनी ने अपनी मौजूदगी बढ़ाई है. SPR EMF Innovations, SPR Takahata Precision India, SPR TGPEL Precision Engineering और Karna Intertech जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी इसी रणनीति का हिस्सा है. इससे साफ है कि मैनेजमेंट भविष्य की मोबिलिटी जरूरतों को ध्यान में रखकर कंपनी को मल्टी प्रोडक्ट और फ्यूचर रेडी ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर के तौर पर तैयार कर रहा है.

मजबूत क्लाइंट पोर्टफोलियो

कंपनी का ग्राहक आधार इसकी साख और स्केल दोनों को दिखाता है. इसके प्रमुख ग्राहकों में Tata Motors, Mahindra, Force Motors, SML Isuzu, Eicher, Ford, Nissan, Honda, Hyundai, Maruti Suzuki, Renault, BMW, TVS, KTM, Royal Enfield, Yamaha, Hero MotoCorp, Bajaj Auto, John Deere, Escorts Kubota और Swaraj जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

ऑटोमोबाइल के अलावा कंपनी आफ हाईवे इक्विपमेंट, इंडस्ट्रियल इंजन, जेनसेट और Indian Railways के लिए भी सप्लाई करती है. वहीं हाई प्रिसिजन मोल्डेड कंपोनेंट्स सेगमेंट में इसकी सब्सिडियरीज Denso, Mitsubishi Electric, Koito, Aisin, Yazaki, Astemo, Havells जैसे ग्लोबल ब्रांड्स को सप्लाई करती हैं.

H1FY26 का प्रदर्शन

FY26 की पहली छमाही कंपनी की मजबूती को साफ दिखाती है. जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं और घरेलू ऑटो बाजार में सुस्ती के बावजूद, H1FY26 में कंपनी की कंसोलिडेटेड टोटल इनकम साल दर साल आधार पर करीब 14.9 प्रतिशत बढ़ी.

इसी अवधि में कंसोलिडेटेड EBITDA में भी करीब 14.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. यह प्रदर्शन दिखाता है कि प्रोडक्ट्स, जियोग्राफी और कस्टमर सेगमेंट्स में फैली विविधता कंपनी के लिए बड़ा सहारा बनी हुई है.

शेयर की मौजूदा चाल

4 जनवरी 2025 को Shriram Pistons का शेयर करीब 4.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 3297 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 3.3 प्रतिशत चढ़ा है. पिछले तीन महीनों में इसमें 20 प्रतिशत से ज्यादा और पिछले एक साल में करीब 56 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. जनवरी 2026 की शुरुआत में कंपनी का मार्केट कैप करीब 14524 करोड़ रुपये के आसपास है. खास बात यह है कि पिछले पांच साल में यह शेयर करीब 1000 प्रतिशत तक का शानदार रिटर्न दे चुका है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- 2026 में भागने को तैयार ये 2 शेयर! ऑयल एंड गैस सेक्टर में मची हलचल, आ सकता है ब्रेकआउट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.