Closing Bell: लगातार दूसरे दिन टूटा बाजार, RIL, HDFC और ट्रेंट जैसे शेयरों ने दिया झटका, डूबे 2 लाख करोड़

Closing Bell: मंगलवार, 6 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी रही, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और ट्रेंट जैसे बड़े शेयरों की वजह से गिरावट आई, जिससे लगातार दूसरे सेशन में भी मुख्य एवरेज कमजोर बने रहे.

शेयर मार्केट में गिरावट. Image Credit: Money9live

Closing Bell: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गए क्योंकि निवेशकों ने तिमाही बिजनेस अपडेट्स के लगातार फ्लो के मुकाबले नए अमेरिकी टैरिफ के जोखिम का आकलन किया, जिससे कमाई में रिकवरी की उम्मीदें बनी हुई हैं.

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 6 जनवरी को लगातार दूसरे सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए, निफ्टी 26,200 से नीचे रहा.

सेंसेक्स 376.28 अंक या 0.44 फीसदी गिरकर 85,063.34 पर बंद हुआ और निफ्टी 71.60 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 26,178.70 पर बंद हुआ. लगभग 1483 शेयरों में तेजी आई, 2342 शेयरों में गिरावट आई, और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों में ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक शामिल थे, जबकि बढ़त वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, ICICI बैंक, HDFC लाइफ, बजाज ऑटो और टाटा कंज्यूमर शामिल थे.

सेक्टोरल इंडेक्स

IT, फार्मा, PSU बैंक को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें इंफ्रा, मीडिया, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स में 1-2 फीसदी की गिरावट आई.

सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.67% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा गिरने वाला सेक्टर रहा, इसके बाद निफ्टी मीडिया, निफ्टी केमिकल्स और निफ्टी रियल्टी में 0.27% से 1.15% के बीच गिरावट आई. दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा में 1.63% की तेजी आई, जबकि निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी IT और निफ्टी मेटल में 0.3% से 0.6% की बढ़ोतरी हुई.

2 लाख करोड़ का नुकसान

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के लगभग 481 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 479 करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही सेशन में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

रिलायंस, HDFC बैंक ने इंडेक्स को नीचे खींचा

इंडेक्स के हैवीवेट शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट से बेंचमार्क नीचे आ गए. इंट्राडे ट्रेड में रिलायंस के शेयर 5% गिर गए, जबकि HDFC बैंक के शेयर सेशन के दौरान 2% से ज्यादा गिरे, जिससे बेंचमार्क नीचे रहे. अमेरिका-वेनेजुएला विवाद के चलते रिलायंस के शेयर नीचे आए हैं, जबकि HDFC बैंक के शेयर बैंक द्वारा Q3 बिजनेस अपडेट जारी करने के बाद नीचे आए हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर स्टॉक ढूंढ रहे हैं? ये रहा 3000% रिटर्न देने वाला शेयर, कंपनी पर ना के बराबर कर्ज; ROE भी दमदार