इस स्टॉक ने 6 महीने में ही दिया बंपर रिटर्न, 90 रुपये के शेयर का धमाकेदार उछाल… पहुंचा 3600 के पार

यह स्टॉक रॉकेट की रफ्तार से ही स्काई की तरफ भागा और अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. हालांकि, शुक्रवार को इस स्टॉक में 1.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ये 3,540 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

इस स्टॉक ने दिया तगड़ा रिटर्न. Image Credit: Getty image

जेम्स एंड ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ी कंपनी स्काई गोल्ड के शेयरों ने अपने निवेशकों को सिर्फ छह महीने में 200 फीसदी से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है. यह स्टॉक रॉकेट की रफ्तार से ही स्काई की तरफ भागा और अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. हालांकि, शुक्रवार को इस स्टॉक में 1.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ये 3,540 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी अपने निवेशकों को बोनस के रूप में दीवाली गिफ्ट बांटने की तैयारी में है.

बोनस शेयर की तैयारी

पिछले पांच साल में यह स्टॉक 3900 फीसदी चढ़ा है. 6 नवंबर 2019 को यह स्टॉक 90 रुपये पर था और 25 अक्टूबर यानी आज स्टॉक 3540 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल स्काई गोल्ड अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि शनिवार 26 अक्तूबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग है. इस बैठक में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने की प्रस्ताव पर मंजूरी दी जाएगी.

2970 फीसदी का बंपर उछाल

स्काई गोल्ड ने सितंबर 2022 में भी 1:1 के रेश्यो पर बोनस शेयर जारी किए थे. मतलब यह कि निवेशकों को एक शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलते हैं. स्काई गोल्ड के शेयर पिछले पांच साल में निवेशकों के लिए मुनाफा का खजाना साबित हुए हैं. ये स्टॉक पिछले पांच साल में 3970 फीसदी उछला है. आज यानी 25 अक्तूबर को कंपनी के शेयर 3687 रुपये के लेवल पर पहुंच गए. पिछले दो साल में स्काई गोल्ड के शेयरों में 2300 फीसदी से अधिक की बंपर तेजी देखने को मिली है.

तीन गुना हुआ पैसा

इस दौरान कंपनी के शेयर 152 रुपये से 3600 रुपये के लेवल के पार पहुंच गए. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 372 फीसदी से अधिक उछले हैं और छह महीने में 225 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है. सिर्फ एक महीने में इस स्टॉक ने 40 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.