इन 5 स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर हो गए हैं सस्ते, PE Ratio 5 साल के औसत से है कम; देखें पूरी लिस्ट

भारत की 5 स्मॉल कैप कंपनियां जिनके शेयर अभी अपने 5 साल के औसत PE रेश्यो से कम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसमें Crompton, Genus Power, और BLS International जैसी अन्य शामिल हैं. ये कंपनियां अपने मजबूत प्रदर्शन, बढ़ती रेवेन्यू और मुनाफे के बावजूद कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं. यदि आप वैल्यू इन्वेस्टिंग में रुचि रखते हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए कारगर हो सकती है.

कम PE रेश्यो वाले स्टॉक्स Image Credit: Freepik.com

Undervalued stocks india 2025: अगर आप शेयर मार्केट से परिचित होंगे तो पीई रेश्यो (PE ratio) की चर्चा अक्सर सुनते होंगे. PE ratios एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल मैट्रिक्स है, जो निवेशकों को यह समझने में मदद करता है कि वे किसी कंपनी में कमाई के लिए कितना रुपये दे रहे हैं. अगर PE ratio 20 फीसदी है तो इसका मतलब है कि निवेशक 1 रुपये कमाई के लिए 20 रुपये दे रहे हैं. अगर पीई रेश्यो कम है, खासकर पिछले औसत की तुलना में, तो यह संकेत दे सकता है कि स्टॉक अपने वास्तविक कीमत से कम दाम पर है. आज हम आपको बताएंगे इन 5 small-cap कंपनियों के बारे में, जिनका पीई रेश्यो उनके 5 साल के औसत से कम है. पिछले 5 सालों के औसत PE Ratio कम होने का मतलब है कि शेयर पिछले 5 साल की तुलना में सस्ता ट्रेड कर रहा है.

Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड एक बड़ी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 22,129 करोड़ रुपये है. इसके शेयर शुक्रवार को 343.70 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन के मुकाबले 1.76 फीसदी कम है. कंपनी का PE रेश्यो अभी 40 है, जो पिछले 3 साल के औसत PE (41.4) और 5 साल के औसत PE (41.5) से कम है.

यह कंपनी 2016 में बनी थी और LED लाइट्स, पंखे, पंप, वॉटर हीटर, किचन अप्लायंसेज जैसे प्रोडक्ट बनाती है. यह भारत और विदेशों में अपना सामान बेचती है. कंपनी की रेवेन्यू Q4 FY24 में 1,961 करोड़ रुपये से बढ़कर Q4 FY25 में 2,061 करोड़ रुपये हो गई, जो 5.10 फीसदी की बढ़त है. साथ ही, नेट प्रॉफिट 29.32 फीसदी बढ़कर 133 करोड़ रुपये से 172 करोड़ रुपये हो गया है.

Jyoti Resins and Adhesives Limited

ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स लिमिटेड एक 1,744 करोड़ मार्केट वाली कंपनी है, जिसके शेयर शुक्रवार को 1,453.40 पर बंद हुए. यह पिछले दिन के मुकाबले 2.11 फीसदी गिरा था. कंपनी का वर्तमान PE रेश्यो 22.2 है, जो पिछले 3 साल के औसत PE (30.5) और 5 साल के औसत PE (25.7) से काफी कम है.

कंपनी की स्थापना 1993 में हुई थी और यह कंपनी सिंथेटिक रेजिन और यूरो 7000 ब्रांड वुड ग्लू बनाती है. Q4 FY25 में इसकी रेवेन्यू 11.27 फीसदी बढ़कर 79 करोड़ रुपये हुई, जबकि नेट प्रॉफिट 5.26 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गया.

Genus Power Infrastructures Limited

जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड एक 11,151 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी है. इसके शेयर 366.75 पर बंद हुए, जो पिछले दिन के मुकाबले 2.74 फीसदी कम है. कंपनी का वर्तमान PE रेश्यो 38.3 है, जो पिछले 3 साल (PE 84) और 5 साल (PE 67.5) के औसत से काफी कम है, जिससे पता चलता है कि शेयर सस्ता हो गया है.

1992 में स्थापित यह कंपनी स्मार्ट मीटर, बिजली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में काम करती है. कंपनी की रेवेन्यू Q4 FY24 में 420 करोड़ रुपये से बढ़कर Q4 FY25 में 937 करोड़ रुपये हो गई, जो 123 फीसदी की भारी बढ़त है. साथ ही, नेट प्रॉफिट 316 फीसदी बढ़कर 31 करोड़ से 129 करोड़ रुपये हो गया है.

Skipper Limited

स्किपर लिमिटेड का 5,543 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है. कंपनी का शेयर 491.20 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले दिन के मुकाबले 2.03 फीसदी कम है. कंपनी का वर्तमान PE रेश्यो 31.3 है, जो पिछले 3 साल के औसत PE (43.6) और 5 साल के औसत PE (37.1) से काफी कम है.

1981 में स्थापित यह कंपनी बिजली टावर, टेलीकॉम और रेलवे स्ट्रक्चर और पाइप बनाती है, जो 50+ देशों में काम करती है. कंपनी की रेवेन्यू Q4 FY24 में 1,154 करोड़ रुपये से बढ़कर Q4 FY25 में 1,288 करोड़ रुपये हो गई (11.61 फीसदी बढ़ोतरी). साथ ही, नेट प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 25 करोड़ रुपये से 48 करोड़ रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें: Lumax Industries ने 1 महीने में दिया 22% रिटर्न, अब डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट किया तय; जानें विस्तार में

BLS International Services Limited

BLS इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड का 15,732 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है. इसके शेयर शुक्रवार को 382.80 पर बंद हुए, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.89 फीसदी कम है. कंपनी का वर्तमान PE रेश्यो 31.3 है, जो पिछले 3 साल (43.6) और 5 साल (37.1) के औसत से काफी कम है. 2005 में स्थापित यह कंपनी वीजा, पासपोर्ट और ई-गवर्नेंस सर्विस प्रदान करती है, जो 70+ देशों में 46 सरकारों के साथ काम करती है.

कंपनी की रेवेन्यू Q4 FY24 में 448 करोड़ से बढ़कर Q4 FY25 में 693 करोड़ रुपये हो गई, जो 54.69 फीसदी की भारी बढ़त है. साथ ही, नेट प्रॉफिट 70.59 फीसदी बढ़कर 85 करोड़ रुपये से 145 करोड़ रुपये हो गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.