Sri Lotus, Radico समेत इन लिस्टेड कंपनियों से बंधी है Shah Rukh Khan की निवेश डोर; जानें किन स्टॉक में है उनका हाथ
शाहरुख खान का निवेश प्रोफाइल अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहा. कुछ जगहों पर उनका पैसा़ सीधे लगा है, वहीं कई बड़े प्रोजेक्टों में वे पार्टनर-कद पर जुड़े हैं. इस रिपोर्ट में हम खुले और वेरिफाइड रिकॉर्ड के आधार पर बताएंगे उन लिस्टेड कंपनियों के बारे में जहां शाहरुख का निवेश ताल्लुक है.
SRK Stock Portfolio: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सिर्फ सिनेमा नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. Esquire की फरवरी 2025 की लिस्ट के मुताबिक SRK की नेटवर्थ करीब 876 मिलियन डॉलर (करीब ₹7,784 करोड़) है जो उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल करती है.
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख का ये साम्राज्य सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है. उनके निवेश अब रियल एस्टेट से लेकर अल्कोहल और फाइनेंशियल सेक्टर तक फैल चुके हैं. आइए जानते हैं किन लिस्टेड कंपनियों में शाहरुख खान का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट पैसा लगा है, और कहां उन्होंने सिर्फ अपनी ‘ब्रांड वैल्यू’ से पार्टनरशिप को सोने में बदल दिया है.
Sri Lotus Developers & Realty Ltd
यह कंपनी शाहरुख खान के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में सबसे खास नाम है क्योंकि इसमें उनका पैसा डायरेक्ट लगा हुआ है. Shah Rukh Khan Family Trust ने Sri Lotus Developers and Realty Ltd में प्री-IPO फेज में करीब 6.75 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी के लगभग 0.14 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं. पब्लिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक, SRK ने इस मुंबई-आधारित रियल एस्टेट डेवलपर में 10.1 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी और यह मुंबई के Wester Suburbs में अल्ट्रा-लग्जरी और रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इसका बिजनेस मॉडल ‘एसेट लाइट’ है, यानी कंपनी खुद जमीन नहीं खरीदती, बल्कि डेवेलपमेंट या जॉइंट डेवेलपमेंट एग्रीमेंट्स के जरिए प्रोजेक्ट करती है.
कंपनी के “Lotus Developers” ब्रांड की मार्केट में पहचान ऐसी है कि Juhu माइक्रोमार्केट में यह अपने मुकाबले वालों से 22 फीसदी प्राइस प्रीमियम चार्ज करती है. अगस्त 2025 में कंपनी का IPO 792 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रहा और उसी महीने 6 अगस्त को इसके शेयर बाजार में लिस्ट हुए.
Ashika Credit Capital Ltd
यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की एक जानी-मानी लिस्टेड फर्म है, जिसकी शुरुआत 1994 में हुई थी. Ashika Credit Capital Ltd लोन, एडवांस, इंटर-कार्पोरेट डिपॉजिट्स और सिक्योरिटीज इन्वेस्टमेंट जैसे बिजनेस में काम करती है.
शाहरुख खान का इस कंपनी से रिश्ता डायरेक्ट शेयरहोल्डिंग का नहीं, शाहरुख खान की फैमिली ऑफिस ने इसके पैरेंट कंपनी Ashika Group Ashika Group में 28 अन्य निवेशकों के साथ मिलकर करीब ₹1 बिलियन (लगभग ₹83 करोड़) का निवेश किया है. को-इन्वेस्टमेंट फंड के जरिए किया गया है.
Ashika Credit Capital की क्लाइंट लिस्ट खुद में एक बिजनेस मैगनेट की तरह है जिसमें Swiggy, Ola, Runwal, Rebel Foods, Saregama, Mu Sigma, Hinduja Group, Total, Indian Accent जैसी बड़ी कंपनियां इसके ग्राहक हैं.
Radico Khaitan Ltd
यह कंपनी भारत की सबसे पुरानी और बड़ी अल्कोहल कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापना 1943 में हुई थी. पहले इसे Rampur Distillery Company के नाम से जाना जाता था, लेकिन 1997 में Radico Khaitan ने अपना खुद का ब्रांडेड IMFL बिजनेस शुरू किया और 8PM Whisky लॉन्च की, जो एक साल के भीतर मिलियन-सेलर ब्रांड बन गई.
हाल ही में Radico Khaitan ने शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन खान की D’YAVOL Luxury Collective, और जेरोधा के निखिल कामत के साथ मिलकर प्रीमियम स्पिरिट्स वेंचर D’YAVOL Spirits लॉन्च किया है. इस साझेदारी के तहत कंपनी और खान परिवार मिलकर लग्जरी टकीला और प्रीमियम अल्कोहल सेगमेंट में कदम रख रहे हैं.
ध्यान देने वाली बात यह है कि SRK ने Radico Khaitan के शेयर नहीं खरीदे, बल्कि इस कंपनी के साथ एक जॉइंट वेंचर के तहत नई एंटिटी में निवेश किया है, जो Radico के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का फायदा उठाकर नई ग्लोबल प्रोडक्ट लाइन तैयार करेगी.
Radico के पास पहले से 321 मिलियन लीटर की डिस्टिलेशन कैपेसिटी है और यह 102 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. कंपनी के लग्जरी और सेमी-लग्जरी ब्रांड्स ने FY25 के पहले 9 महीनों में 250 करोड़ रुपये की नेट सेल्स हासिल की और FY26 तक 500 करोड़ रुपये का टारगेट रखा है.
शाहरुख खान ने अपने ब्रांड, दिमाग और समय की कीमत को समझकर विविध निवेश पोर्टफोलियो बनाया है. कुछ कंपनियों में उनका डायरेक्ट निवेश है (जैसे Sri Lotus Developers), कुछ में इनडायरेक्ट फैमिली ऑफिस को-इन्वेस्टमेंट (Ashika Group), और कुछ में वे स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप से जुड़े हैं (Radico Khaitan के साथ D’YAVOL Spirits वेंचर).
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.