Penny Stocks: 27 करोड़ का फंड जुटाएगी 1 रुपये से कम कीमत वाली ये कंपनी, शेयरों में 5 फीसदी की तेजी

साल भर में Standard Capital Market ने अपने निवेशकों को तकरीबन 68.86 फीसदी का नुकसान किया है. यानी इस दौरान, कंपनी के निवेशकों का 1.99 रुपये का नुकसान हुआ है.  हालांकि सप्ताह के ग्राफ को देखें तो कंपनी ने 7.14 फीसदी यानी 0.06 रुपये का मुनाफा दिया है.

शेयरों में 5 फीसदी की तेजी Image Credit: @Freepik

Standard Capital Market भारतीय शेयर बाजार में कुछ ऐसे पेनी स्टॉक्स हैं जो समय समय पर चर्चा में बने रहते हैं. उन्हीं में से एक कंपनी है जिसका नाम स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट है. 1 रुपये से भी कम कीमत वाले इस स्टॉक के एक ऐलान से इसके शेयर 5 फीसदी चढ़ कर 0.90 रुपये हो गए.

क्या है शेयरों का हाल?

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट ने 27 करोड़ रुपये के फंड जुटाने की घोषणा की है जिसके बाद इसके शेयर की कीमत 0.86 पैसे की पिछली क्लोजिंग से 5 फीसदी चढ़ कर 0.90 पैसे पर पहुंच गया है. 13 जनवरी 2025 को शेयर 81 पैसे पर था. वहीं फरवरी 2024 में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट के शेयर की कीमत 3.52 रुपये के साथ 52 वीक हाई के स्तर पर था.

साल भर में कंपनी ने अपने निवेशकों को तकरीबन 68.86 फीसदी का नुकसान किया है. यानी इस दौरान, कंपनी के निवेशकों का 1.99 रुपये का नुकसान हुआ है.  हालांकि सप्ताह के ग्राफ को देखें तो कंपनी ने 7.14 फीसदी यानी 0.06 रुपये का मुनाफा दिया है. हालांकि लगातार 4 महीने की गिरावट के बाद फरवरी के पहले महीने तीन कारोबारी सत्रों में यह 6 फीसदी की रिकवरी दिखाई है.

क्या है ऐलान?

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड मीटिंग ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 2,700 नॉन-रेटेड, अनलिस्टेड, सिक्योर नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के  आवंटन को मंजूरी दे दी है. ये एनसीडी 27 करोड़ रुपये का है. कंपनी का कहना है कि फंड जुटाने से उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.

पढ़ाई में मदद

कंपनी ने इस बाद का भी ऐलान किया है वर्तमान वित्त वर्ष में उसने देशभर के 500 से अधिक स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन दिया है. कंपनी ने इस बात पर जोर भी दिया है कि वह चाहती है कि योग्य स्टूडेंट के लिए शिक्षा आसान बने. 

डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.