MOFS ने कहा ‘खरीद लो’ Angel One के शेयर, एक साल के लिए दिया ये टारगेट प्राइस, जानें कैसा रहा कंपनी का परफॉरमेंस
Angel One के Q1FY26 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 3,200 का रुपये टारगेट प्राइस तय किया है. कंपनी का PAT साल-दर-साल 61 फीसदी गिरा, लेकिन रेवेन्यू में 7 फीसदी ग्रोथ, कैश ब्रोकिंग और MTF बिजनेस में मजबूती के चलते आगे सुधार की उम्मीद जताई गई है. कंपनी के कुल ऑर्डर्स, लोन डिस्ट्रीब्यूशन और MTF बुक में भी बढ़त दर्ज की गई है.

Angel One stock rating: ब्रोकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Angel One ने पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 61 फीसदी गिरकर 1,144.68 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, कंपनी की रेवेन्यू में बढ़ोतरी और MTF (मार्जिन ट्रेडिंग फंडिंग) बिजनेस में मजबूती ने विश्लेषकों को यह उम्मीद दी है कि आने वाले समय में स्थिति सुधर सकती है. इस प्रदर्शन के आधार पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस जारी किया है. आइए जानते हैं कि टारगेट प्राइस क्या है और ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग क्यों दी है.
क्यों दी गई BUY रेटिंग
Angel One को BUY रेटिंग देने के पीछे मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के कई प्रमुख कारण हैं. कंपनी ने हाल की तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है और इसके भविष्य की संभावनाएं आशाजनक हैं. Angel One ने FY26 की पहली तिमाही में 8,900 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो पिछली तिमाही की तुलना में 7 फीसदी अधिक रही. यह प्रदर्शन अनुमान के अनुसार रहा.
इस बढ़त की मुख्य वजह F&O कारोबार में हल्की रिकवरी, कैश ब्रोकिंग से अच्छी कमाई और क्रेडिट डिस्ट्रीब्यूशन में तेज ग्रोथ रही. हालांकि, PAT 1,100 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 34 फीसदी और साल-दर-साल आधार पर 61 फीसदी कम है. कंपनी का कुल खर्च इस तिमाही में 23 फीसदी बढ़ गया, जिसकी बड़ी वजह कर्मचारी लागत में अनुमान से अधिक बढ़ोतरी थी.
हालांकि IPL से जुड़ी लागत को हटाने पर कंपनी के प्रशासनिक खर्चों में 10 फीसदी की गिरावट आई. इस दौरान ऑर्डर्स की संख्या 5 फीसदी बढ़कर 343 मिलियन हो गई और MTF बुक भी 5 फीसदी बढ़कर 4,210 करोड़ रुपये पहुंच गई. वहीं, लोन डिस्ट्रीब्यूशन 2,300 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले दोगुना है.
कितना है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ने EPS के अनुमान को बरकरार रखा है, क्योंकि डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू और कैश रियलाइजेशन में बढ़ोतरी ने कर्मचारी लागत के असर को संतुलित किया है. कंपनी को BUY रेटिंग दी गई है, और एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 3,200 रुपये तय किया गया है, जो FY27 के EPS के 20x वैल्यूएशन पर आधारित है. यह मौजूदा शेयर प्राइस 2,796.90 रुपये के मुकाबले लगभग 14 फीसदी ऊपर जा सकता है.
यह भी पढ़ें: NSDL IPO की आई गई तारीख, 4000 करोड़ है इश्यू साइज; GMP पहले से भर रहा फर्राटा
कैसा है शेयर का हाल
कंपनी के शेयर में आज 1.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 2,796.90 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक सप्ताह में इस शेयर ने 1.72 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII

शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव
