NSDL IPO की आई गई तारीख, 4000 करोड़ है इश्यू साइज; GMP पहले से भर रहा फर्राटा
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का 4000 करोड़ रुपये का इस दिन से खुलने जा रहा है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल आधारित है, जिसमें NSE, SBI, HDFC जैसे बड़े शेयरधारक हिस्सा बेचेंगे. कंपनी का शुद्ध लाभ 24.57 फीसदी बढ़ा है और यह CDSL के बाद दूसरी सार्वजनिक डिपॉजिटरी बनने जा रही है. एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी, जबकि लिस्टिंग 6 अगस्त को संभावित है.

NSDL IPO 2025: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. हालांकि निवेशकों को अब इसमें जल्द ही निवेश करने का मौका मिलने वाला है. ऐसे में कंपनी ने IPO लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. NSDL भारत में डीमैट अकाउंट और सिक्योरिटीज के डिजिटल लेनदेन में अग्रणी कंपनी है, जिसने 1996 में डिपॉजिटरी एक्ट लागू होने के बाद से काम करना शुरू किया था. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसमें निवेश का मौका कब मिलने वाला है, साथ ही यह भी जानेंगे कि इसका GMP क्या है.
कब मिलेगा निवेश का मौका
NSDL का 4000 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खुलेगा. यह ऑफर 1 अगस्त तक खुला रहेगा, जबकि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 29 जुलाई को शुरू होगी. इस IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 4 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को है.
ऑफर फॉर सेल होगा शामिल
यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है, जिसमें NSDL के मौजूदा शेयरधारक 5.01 करोड़ शेयर बेचेंगे. शेयर बेचने वालों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), SBI, HDFC बैंक, IDBI बैंक, यूनियन बैंक और SUUTI शामिल हैं. चूंकि यह पूरी तरह OFS है, इसलिए NSDL को IPO से कोई फंड नहीं मिलेगा.
NSDL का वित्तीय प्रदर्शन
2024-25 में NSDL का शुद्ध लाभ 24.57 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कुल आय 12.41 फीसदी बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये रही. SEBI के मुताबिक, कोई भी संस्था डिपॉजिटरी कंपनी में 15 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकती.
लेकिन NSDL में IDBI बैंक (26.1 फीसदी) और NSE (24 फीसदी) की हिस्सेदारी इस सीमा से अधिक है, इसलिए उन्हें अपनी हिस्सेदारी कम करनी होगी. इस IPO के बाद NSDL, CDSL (जो 2017 में लिस्ट हुई) के बाद भारत की दूसरी सार्वजनिक डिपॉजिटरी कंपनी बन जाएगी.
कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर्स
IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, HSBC, IDBI कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और SBI कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं.
NSDL एक मजबूत मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसका राजस्व और मुनाफा लगातार बढ़ रहा है. CDSL के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए NSDL के शेयरों में भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी रह सकती है.
यह भी पढ़ें: ED के निशाने पर कैसे आए Anil Ambani, 8 साल पहले हुआ खेल! Yes Bank और इन डूबी कंपनियों से है लिंक
क्या है GMP की हाल
Investorgain.com के मुताबिक, NSDL IPO का GMP 165 रुपये है. इसे अंतिम बार 24 जुलाई 2025 को दोपहर 1:30 PM पर अपडेट किया गया था. यह GMP पिछले तीन दिनों से 165 रुपये पर बनी हुई है, वहीं 21 जुलाई को इसका GMP 152 रुपये था.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

NSDL IPO Review : दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी की खामियां और खूबियां, क्या है ब्रोकरेज की राय?

Shanti Gold vs Brigade Hotel IPO: रिटेल निवेशकों की लगी होड़! कौन देगा तगड़ा रिटर्न? जानें किसका GMP ज्यादा

Aditya Infotech IPO के GMP में तूफानी तेजी, SBI सिक्योरिटीज ने कहा ‘मत लगाओ पैसे’, जानें क्या है कहानी
